
गुजराती बिजनेसमैन से शादी कर अपनाया हिंदू धर्म, एक्ट्रेस ने शोबिज छोड़ बदली पहचान, अब कर रही ये काम
AajTak
स्टैंड-अप कॉमेडियन सुरभि वंजारा जो कभी शबनम सैयद हुआ करती थीं, कैसे आखिर इस प्रोफेशन में आईं. सालों पहले कुबूल है, हमारी सास लीला जैसे हिट शोज का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस ने शादी के बाद क्यों हिंदू धर्म को अपना लिया.
टीवी एक्ट्रेस शबनम सैयद ने 'कुबूल है' शो में शिरीन, 'हमारी सास लीला' में निर्मला और 'हिटलर दीदी' में झुम्पा के किरदार से खूब याद किया जाता है. लेकिन इसके बाद वो कहीं नजर नहीं आईं. आखिर शबनम कहां हैं? ये सवाल फैंस समेत हर किसी के मन में जरूर कौंधता होगा, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर शबनम कहां है और क्या कर रही हैं.
शबनम से बनीं सुरभि
शबनम सालों पहले टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं. अब न सिर्फ वो अपना नाम, काम और पहचान बदल चुकी हैं, बल्कि उनके लुक में भी काफी बदलाव आ चुका है. शबनम मुस्लिम से परिवर्तित होकर हिंदू धर्म को अपना चुकी हैं. शबनम अब सुरभि वंजारा बन चुकी हैं.
सुरभि के नाम से नई पहचान बनाने वालीं शबनम सैयद का जन्म 9 अगस्त 1979 को मुंबई में हुआ था. वो बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. स्क्रीन पर वो विलेन के रोल में अक्सर देखी गई हैं. और लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है.
बिजनेसमैन से शादी कर बदली पहचान
सुरभि ने 2011 में गुजराती बिजनेसमैन सौरभ वंजारा से धर्म की दीवार को तोड़कर शादी कर ली. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. घर बसाने के लिए सुरभि ने धर्म परिवर्तन तक कर लिया. हिंदू रीति-रिवाजों से हुई इस शादी के बाद उनके वेडिंग रिसेप्शन में टीवी जगत की तमाम हस्तियां शामिल हुई थीं. हालांकि इसके बाद वो पति के साथ ही बस गईं और उन्होंने शोबिज को अलविदा कह दिया.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












