
गानों के क्रेडिट पर बोलें जुबीन नौटियाल, 'हमारे यहां क्रेडिट को लेकर कंफ्यूजन है'
AajTak
बॉलीवुड सिंगर जुबीन नौटियाल हाल ही में पाकिस्तानी सॉन्ग बोल कफारा को रीक्रिएट करते नजर आए थे. इसमें जुबीन के साथ मोनी रॉय भी ताल से ताल मिलाती दिखीं. हालांकि वीडियो आने के बाद कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और क्रेडिट को लेकर भी कमेंट्स कर रहे हैं.
कुछ हफ्ते पहले ही सिंगर जुबीन नौटियाल ने दिल गलती कर बैठा है सॉन्ग रिलीज किया है. गाने को मिले मिलियन्स व्यूज के बावजूद इसके क्रेडिट और रीक्रिएशन को लेकर नेगिटेव कमेंट्स की भरमार है.
More Related News













