
गंगूबाई की शूटिंग के लिए सेट पर जल्द ही वापस लौटेंगी आलिया भट्ट
AajTak
संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग पर लगातार ग्रहण लगता रहा है. पहली बार लॉकडाउन होने की वजह से शूटिंग रोकनी पड़ी थी, वहीं दूसरी बार आलिया के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण शूटिंग को रोका गया था. अब जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होने जा रही है.
आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आने वाली हैं. भंसाली ने अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म का टीजर रिलीज किया था. अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस आलिया को गंगूबाई के किरदार में देखकर फैंस खासे प्रभावित भी हुए थे. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से फिल्म को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. अब खबर है कि आलिया जल्द ही अपनी शूटिंग शुरू कर देंगी. रिपोर्ट की मानें, आलिया अपने काम के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी हैं. वे 20 जून से गंगूबाई की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं. इन दो दिन की शूटिंग के बाद आलिया का काम पूरा हो जाएगा.More Related News













