
'गंगूबाई काठियावाड़ी' के सेट पर Alia Bhatt को बुलाते थे Amitabh Bachchan, जानें वजह
AajTak
फिल्म की राइटर उत्कषर्णी वशिष्ठ ने एक इंटरव्यू में आलिया के काम पर बात की. उन्होंने बताया कि आलिया को सेट पर अमिताभ बच्चन कहकर बुलाया जाता था. ऐसा क्यों, पढ़ें यहां.
दमदार आवाज, प्वाइंट टू प्वाइंट बात, रोबीला स्टाइल, दोस्तों से प्यार और दुश्मनों पर सीधे वार...कुछ ऐसी थी गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म की आलिया भट्ट. फिल्म में अपने इस किरदार में जान डाल देने वाली आलिया ने गंगूबाई के लिए खूब वाहवाही लूटी. वे जहां भी गईं लोगों ने उन्हें सलाम तक किया. अपनी इस उम्दा एक्टिंग के लिए आलिया ने खूब मेहनत भी की है. अपने इस रोल में वे इतनी दमदार थीं कि फिल्म बनने के दौरान उन्हें सेट पर उनकी को-वर्कर्स 'अमिताभ बच्चन' तक कह देते थे.
फिल्म की राइटर उत्कषर्णी वशिष्ठ ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आलिया के बारे में कई पॉजिटिव बातें कीं. उन्होंने फिल्म में अपने काम का भी जिक्र किया. उत्कषर्णी ने बताया कि डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से उनकी पहली मुलाकात एक टीवी शो के सेट पर हुई थी. वे इस टीवी शो की क्रिएटिव टीम का हिस्सा थीं.
RRR के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंची टीम, Alia Bhatt संग स्पॉट हुए Ranbir Kapoor
ऐसे हुई उत्कषर्णी की हायरिंग
बाद में उत्कषर्णी ने फिल्ममेकर के सामने राइटर बनने की अपनी ख्वाहिश जाहिर की. संजय ने उत्कषर्णी को गंगूबाई पर एक किताब दी और उसपर 10 सीन्स लिखने को कहा. लिखने में माहिर उत्कषर्णी ने दस सीन्स लिख दिए. उनके टैलेंट से इंप्रेस संजय ने तुरंत उन्हें हायर कर लिया. ऐसे में फिल्म पर काम करने के दौरान आलिया से उनकी कई मुलाकातें हुई और उन्होंने एक्ट्रेस के काम को नजदीक से देखा.
भारती सिंह से रिहाना तक, प्रेग्नेंसी में भी हिट है इन सेलेब्स का मैटरनिटी फैशन













