
'गंगूबाई काठियावाड़ी' में Ajay Devgn बने 'करीम लाला', जानिये रियल लाइफ गैंगस्टर की कहानी
AajTak
जानकार बताते हैं कि मुंबई का सबसे पहला माफिया डॉन करीम लाला ही था, जिसे अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान भी रियल डॉन मानते था. कहा जाता है कि मुंबई में करीम लाला के नाम का बोल बोला था. वो जहां भी कदम रख दे, लोग डर से थर-थर कांपने लगते थे.
इन दिनों आलिया भट्ट और अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर सुर्खियों में हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्म में आलिया पहली बार लेडी डॉन की भूमिका में नजर आयेंगी. वहीं अजय देवन करीम लाला का किरदार निभाते दिखेंगे. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर पहले ही बहुत सी बातें हो चुकी हैं. आइये अब थोड़ा बहुत करीम लाला के बारे में भी जान लें.
More Related News













