
खेसारी लाल यादव पर फिर भड़के पवन सिंह, बोले 'पागल हो चुका है', एक्टर के घर पर बुलडोजर चलने पर कहा ये
AajTak
बिहार चुनाव के बीच एक बार फिर भोजपुरी सितारों में बयानबाजी का सिलसिला शुरू हुआ. इस बार पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव पर भड़कते हुए एक्टर को पागल कहा.
भोजपुरी सिनेमा के दो सबसे बड़े सितारे पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच राइवलरी कितनी तगड़ी है, ये हर कोई जानता है. दोनों एक-दूसरे के खिलाफ इशारों-इशारों में कई बातें बोल देते हैं. इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों सुपरस्टार्स के बीच खूब बयानबाजी चल रही है. कभी खेसारी पवन सिंह को लेकर कुछ बोलते हैं, कभी पवन सिंह खेसारी पर टिप्पणी करते हैं.
खेसारी लाल यादव पर फिर क्या बोले पवन सिंह?
पिछले कुछ दिनों में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव ने एक-दूसरे के बारे में कई बातें की हैं. मालूम हो कि पवन सिंह और खेसारी चुनावी मैदान में खड़े हैं. जहां पवन सिंह NDA के प्रचारक हैं, वहीं खेसारी RJD के छपरा सीट से उम्मीदवार. खेसारी ने इसी दौरान पावर स्टार की पार्टी को लेकर खूब सारे बयान दिए, मगर वो उसके साथ उनकी पर्सनल लाइफ पर भी स्टेटमेंट्स देने लगे जिससे पवन सिंह नाराज हुए.
कुछ दिनों पहले भी खेसारी, पवन सिंह को लेकर काफी कुछ बोल गए. उन्होंने कहा था कि वो भोजपुरी इंडस्ट्री के चारों सितारे (पवन सिंह, मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ) को पागल कर देंगे. चूंकि चारों सितारे NDA के प्रचारक हैं, इसलिए खेसारी ने ऐसे तीखे बोल कहे थे.
लेकिन अब पवन सिंह ने खेसारी को मुंहतोड़ जवाब दिया है. एक चुनावी रैली के दौरान पावर स्टार ने खेसारी पर ज्यादा टिप्पणी ना करते हुए मीडिया से कहा, 'वो खुद पागल हो चुका है, दूसरों को क्या पागल बनाएंगे. हम लोग तू-तड़ाक वाले नहीं हैं. अपनी मर्यादा में रहकर काम करते हैं.'
खेसारी के गैरकानूनी घर वाली खबर पर क्या सोचते हैं पवन सिंह?

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












