
खेसारी लाल यादव के कमेंट से नाराज पवन सिंह, बोले- किसी पर टिप्पणी नहीं करते, सबके लिए दुआ है
AajTak
पवन सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान खेसारी लाल यादव पर तंज कसा है. दोनों के बीच चल रही इस कोल्ड-वॉर में पवन सिंह ने कहा कि जो अपनी बातों पर टिक नहीं सकता, वो आगे क्या करेगा आप खुद समझदार हैं.
बिहार में इन दिनों चुनाव के कारण माहौल काफी गरमाया हुआ है. दोनों पक्ष जनता का वोट पाने के लिए लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान में भोजपुरी सिनेमा के दो दिग्गज कलाकार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव भी उतर चुके हैं. जहां पवन सिंह, NDA के प्रचारक के रूप में मौजूद हैं. वहीं खेसारी आरजेडी के टिकट पर छपरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं.
खेसारी लाल यादव पर क्या बोले पवन सिंह?
पवन सिंह और खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के वो सितारे हैं, जो अपने दम पर कई लोगों को दीवाना बनाते आए हैं. कहा जाता है कि दोनों के बीच एक राइवलरी है. खेसारी ने कई बार 'पावर स्टार' पवन सिंह को लेकर इशारों-इशारों में कई बातें कही हैं. वहीं पवन सिंह ने भी पलटवार किया.
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी दोनों सुपरस्टार एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होकर बयानबाजी कर रहे हैं. पवन सिंह ने एक चुनावी रैली के दौरान खेसारी पर निशाना साधा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. उन्होंने बिना एक्टर का नाम लिए कहा- हमको बोलने की जरूरत थोड़ी है. जो अंड-बंड बोलता है...हम किसी के बारे में टिका-टिप्पणी नहीं करते हैं. हमारी सभी के लिए दुआ है. लेकिन जो अक-बक बोलता है, उसका खुद ही बयान जाकर सुनिए कि वो बोलता है हम मोदी जी के फैन हैं.
पावर स्टार ने आगे कहा, 'कभी बोलता है हमको किसी ने नहीं बनाया है. अभी चुनावी माहौल में यही बोल निकल रहे हैं कि हमें किसी ने नहीं बनाया. कभी बोलता है कि हमें दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बनाया है, कभी पावर स्टार पवन भैया ने बनाया है. तो बाबू, भाई किसी भी इंसान को एक पानी पर रहना चाहिए. कभी शिकायत, कभी बढ़ाई, कभी अंड-बंद, ये क्या है? किसी के भी साथ रहो तो दिमाग से रहो, दिल से नहीं.'
खेसारी ने बुलाया था पवन सिंह को 'नचनिया'

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












