
क्लास 6th में पढ़ती हैं बालिका वधू की नई आनंदी, अक्षय कुमार की हैं फैन
AajTak
बालिका वधू सीजन 2 की छोटी आनंदी श्रेया पटेल की ख्वाहिश है कि वे अक्षय कुमार संग काम करें. श्रेया अक्षय की इतनी बड़ी फैन हैं कि वे रोजाना अपनी मां से जिद्द करती हैं कि उन्हें सुबह 4 बजे जुहू बीच लेकर जाएं ताकि अक्षय से मिल सकें.
कुछ समय पहले ही बालिका वधू 2 का प्रोमो रिलीज किया गया है. दर्शकों के बीच छोटी आनंदी को लेकर उत्साह बरकरार है. चाइल्ड आर्टिस्ट श्रेया पटेल आनंदी का किरदार निभा रही हैं. श्रेया इन दिनों शो की शूटिंग के सिलसिले में जोधपुर में हैं. इस आउटडोर शूटिंग के लिए श्रेया अपनी मम्मी संग पहुंची हुई हैं. श्रेया और उनकी मम्मी ने हमसे शो और निजी जिंदगी के बारे में दिल खोलकर बातचीत की है. 'बेटी को सिंदूर लगाए देख मैं डर गई थी'More Related News













