
क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन संग रिश्ते में हैं अमाल मलिक? मालती ने कैमरे पर किया एक्सपोज, हुआ बवाल
AajTak
क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने अमाल मलिक को लेकर बड़ा खुलासा किया है. मालती ने शो में बताया है कि वो और अमाल पहले से ही एक दूसरे को जानते हैं. इस खुलासे ने हर किसी को हैरान कर दिया है.
बिग बॉस 19 जैसे ही अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से घरवालों के चेहरे के मास्क भी उतर रहे हैं. अब शो की वाल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर ने अमाल मलिक को कैमरे पर एक्सपोज कर दिया है. अमाल और मालती शो में आने से पहले करीबी दोस्त रह चुके हैं. इस सच को दोनों ने अब तक छिपाकर रखा था, जो अब सबके सामने आ चुका है.
मालती ने खोली अमाल की पोल
शो के लेटेस्ट प्रोमो में मालती चाहर अपने खास दोस्त अमाल मलिक को सबके सामने एक्सपोज करती दिखीं. प्रोमो में देख सकते हैं कि मालती के दावों के बाद अमाल मलिक बोले- मालती जी मंडली बैठाकर फिर हमारी बातें कर रही हो. तुम दुनिया को दिखाना चाहती हो कि मैं बेवकूफ हूं.
फिर तान्या ने बताया कि अमाल ने उनसे कहा कि वो बाहर मालती से 5 मिनट के लिए पहले मिल चुके हैं. इस बात पर मालती चुप नहीं रहीं. उन्होंने कहा- अमाल ने मुझे बैठाकर 4 गाने सुनाए थे. वो 5 मिनट में कैसे हो सकते हैं.
अमाल की बातों से नाराज मालती ने सिंगर से कहा- बोलूं मैं क्या पूरा? मेरे पापा तक को पता है कि हम कब मिले, कहां मिले और क्या है? तू कैमरे पर कैसे झूठ बोल सकता है. मैं 2 मिनट में साबित कर सकती हूं.
अमाल इसपर मालती से बोले- हम 10 मिनट के लिए मिले थे...मगर मालती चिल्लाते हुए बोलीं- हम किसी पार्टी में नहीं मिले थे. ये नैरेटिव मैंने ही बताया था. हम लोगों ने ही डिसाइड किया था. चुप रह तू अभी.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












