
क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन ने बिग बॉस में किया हंगामा, राशन टास्क बीच में छोड़ा, फूटा घरवालों का गुस्सा
AajTak
मालती चाहर राशन टास्क में एक बार फिर अपनी मनमानी करती नजर आईं. उन्होंने टास्क को बीच में छोड़ दिया, जिस वजह से घरवाले उनपर भड़कते नजर आ रहे हैं. मालती की इस हरकत का क्या अंजाम होगा?
Bigg Boss 19: क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने बिग बॉस में बवाल मचाया हुआ है. मालती ने एक हफ्ते पहले ही शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है. लेकिन उन्होंने शो में आते ही घरवालों की नाक में दम कर दिया है. अब राशन टास्क को उन्होंने बीच में छोड़ दिया, जिस वजह से घरवालों का उनपर गुस्सा फूट पड़ा है.
मालती से तंग हुए कंटेस्टेंट्स
राशन पाने के लिए बिग बॉस ने इस हफ्ते घरवालों को एक मजेदार टास्क दिया है. टास्क में घरवालों को एक-एक करके टेडी बियर को उठाना था. टास्क की शर्त ये है कि टेडी बियर जमीन पर टच नहीं होना चाहिए. अगर टेडी जमीन पर टच होगा तो राशन कट जाएगा.
मगर जब मालती को टेडी बियर उठाने का मौका मिला तो उन्होंने जानबूझकर टेडी को जमीन पर फेंक दिया. दरअसल, मालती टास्क को बहुत लाइटली ले रही थीं. उनका टेडी जमीन पर टच हो गया था. नेहल ने जब मालती से टास्क को सीरियसली करने को बोला तो उन्होंने गुस्से में टेडी नीचे फेंक दिया.
मालती की वजह से कटेगा घर का राशन?
मालती ने कहा कि वो चाहती हैं कि राशन 50% हो जाए. मालती की वजह से राशन में कटौती होगी, जिस वजह से बसीर, शहबाज और मृदुल, मालती पर भड़कते नजर आए. नेहल ने जब मालती से बोला कि उनकी इस हरकत से पूरे घर का राशन जा रहा है तो वो चिल्लाकर बोलीं- मुझसे बात मत करो.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









