
क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन को प्रणित से हुआ प्यार? फरहाना को लगी मिर्ची, बिग बॉस में हंगामा
AajTak
बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट छाई हुई हैं. उनके लगातार झगड़े हो रहे हैं. अब वो प्रणित मोरे के पीछे पड़ी हैं. फरहाना ने मालती और प्रणित की दोस्ती पर सवाल उठाए हैं. मालती को कहा कि वो हमेशा प्रणित के आगे पीछे घूमती रहती हैं. फरहाना ने उनकी दोस्ती को लव एंगल बताया.
रियलिटी शो बिग बॉस 19 में हंगामा पीक पर है. फरहाना भट्ट के कलेश शो में खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अमूमन सभी घरवालों से फरहाना की लड़ाई हो चुकी है. अपकमिंग एपिसोड में वो प्रणित मोरे संग भिड़ती दिखेंगी. कभी फरहाना और प्रणित में अच्छा बॉन्ड हुआ करता था. लेकिन कई दिनों से उनके बीच लड़ाई ही देखने को मिल रही है.
फरहाना-प्रणित के बीच हुई लड़ाई
फरहाना ने प्रणित की मालती संग दोस्ती को लव एंगल का नाम दिया है. इन दिनों फरहाना और मालती के बीच नजदीकियां बढ़ती हुई दिख रही हैं. दोनों साथ में टाइम बिताते हैं. प्रणित के दोस्त भी मालती संग उनका नाम जोड़कर टीज करते हैं. इसी मुद्दे को फरहाना ने उठाया है. वीडियो में मालती आकर प्रणित को हग करती हैं. ये देखकर फरहाना कहती हैं कि मुझे गेम में सर्वाइव करने के लिए लव एंगल खेलने की जरूरत नहीं है. तू दल-बदलू है. तेरा लॉजिक गिर रहा है. तेरी किस्मत घटिया है. वहीं प्रणित ने कहा कि फरहाना नॉमिनेटेड हैं इसलिए इतना भड़क रही हैं.
फरहाना से लड़कर रो पड़े मृदुल
बिग बॉस हाउस में फरहाना की बीते एपिसोड में मृदुल तिवारी संग लड़ाई हुई थी. वो एक्ट्रेस से इतना तंग हुए कि रोने लगे थे. फरहाना ने मृदुल से नाराज होकर उनकी कैप्टेंसी में काम करने से मना कर दिया था. मृदुल ने काफी बार फरहाना से काम करने को कहा. उनके हाथ तक जोड़े. लेकिन फरहाना अपने स्टैंड पर कायम रहीं. उन्होंने मृदुल को लड़ाई के दौरान भला बुरा कहा था. इस फाइट में घरवालों ने मृदुल का साथ दिया और फरहाना का बायकॉट किया.
जिस तरह फरहाना संग झगड़े में मृदुल ने अपना स्टैंड रखा, इसकी सोशल मीडिया पर तारीफ की जा रही है. यूजर्स का मानना है गेम के इस पड़ाव पर आकर यूट्यूबर का गेम बेहतर हो गया है. वो अब शो में नजर आने लगे हैं. अपना स्टैंड डंके की चोट पर रखने लगे हैं. फिलहाल घर में नए कैप्टन को चुनने के लिए टास्क चल रहा है. बिग बॉस फैनक्लब के मुताबिक, प्रणित मोरे घर के नए कैप्टन बने हैं.













