
क्यों टूटा करण जौहर से कार्तिक आर्यन का दोस्ताना, मोटी फीस की डिमांड बनी वजह?
AajTak
धर्मा प्रोडेक्शन की तरफ से एक ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा था- प्रोफेशनल परिस्थितियों की वजह से, हमने शांत रहने का निर्णय लिया है. हम Collin D'Cunha के निर्देशन में बन रही दोस्ताना 2 की दोबारा कास्टिंग कर रहे हैं. प्लीज ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करिए.
एक्टर कार्तिक आर्यन के दोस्ताना 2 से बाहर होने की खबरों ने बॉलीवुड के गलियारों में खलबली मचा दी थी. हर जगह इसी बात की चर्चा थी. कार्तिक इस फिल्म से बाहर क्यों हुए इसे लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया. धर्मा प्रोडेक्शन की तरफ से एक ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा था- प्रोफेशनल परिस्थितियों की वजह से, हमने शांत रहने का निर्णय लिया है. हम Collin D'Cunha के निर्देशन में बन रही दोस्ताना 2 की दोबारा कास्टिंग कर रहे हैं. प्लीज ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करिए. कार्तिक की बढ़ी मार्केट वैल्यू बनी रोड़ाMore Related News













