
कौन है 23 साल की ये हसीना? अजय देवगन की फिल्म से कर रही बॉलीवुड डेब्यू, चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर मिली पहचान
AajTak
अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म से टीवी एक्ट्रेस रोशनी वालिया अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म रिलीज से पहले जानते हैं कि रोशनी वालिया कौन हैं?
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग में कदम रखने के बाद रोशनी वालिया अब बड़े पर्दे पर छाने को तैयार हैं. 23 साल की रोशनी एक्टर अजय देवगन की मच-अवेटेड फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में दिखेंगी. इस फिल्म से वो बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. रोशनी के धमाकेदार डेब्यू से पहले उनके बारे में कुछ खास बाते जानते हैं...
कौन हैं रोशनी वालिया?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्मीं रोशनी वालिया सिर्फ 23 साल की हैं. इतनी कम उम्र में ही उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी बड़ी पहचान बनाई है. रोशनी छोटी उम्र से ही एक्टिंग में एक्टिव हैं. 7 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला एडवरटाइजमेंट किया था. यहीं से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई.
इसके बाद साल 2012 में रोशनी ने सीरियल 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' से अपना टीवी डेब्यू किया था. इसके बाद इसी साल वो 'माई फ्रेंड गणेशा 4' फिल्म में भी नजर आईं.
टीवी इंडस्ट्री में बनाया नाम
रोशनी ने चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर 'बालिका वधू: कच्ची उम्र के पक्के रिश्ते', 'देवों के देव...महादेव', 'भारत के वीर पुत्र-महाराणा प्रताप', 'ये वादा रहा' समेत कई शोज में काम किया.













