
कौन है तारा सुतारिया की जुड़वां बहन पिया? लाइमलाइट से रहती हैं दूर
AajTak
पिया और तारा की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. दोनों ही जुड़वां बहनें अपनी लुक्स और चार्म के कारण छाई हुई हैं.
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के बाद से ही लाइमलाइट बटोरना शुरू कर दिया था. फिल्म भले ही फ्लॉप रही पर इसमें तारा सुतारिया को सभी ने नोटिस किया. एक तरफ तारा लाइमलाइट में हमेशा किसी ना किसी वजह से रहती हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी बहन पिया सुतारिया कैमरे से दूर ही रहना पसंद करती हैं. पिया और तारा जुड़वां बहने हैं जो सिबलिंग गोल्स देती हैं. पिया और तारा की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. दोनों ही जुड़वां बहनें अपनी लुक्स और चार्म के कारण छाई हुई हैं.More Related News













