
कौन हैं YRF की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा? इंडस्ट्री की 'स्टार मेकर', मगर छीने कई एक्टर्स से मौके!
AajTak
ये स्टार मेकर शानू शर्मा हैं कौन? अगर आप भी लगातार इस सवाल के जवाब को खोज रहे हैं तो चलिए हम बता देते हैं. शानू शर्मा बॉलीवुड की फेमस कास्टिंग डायरेक्टर मानी जाती हैं, जिन्होंने रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा, अर्जुन कपूर, अनुष्का शर्मा, भूमि पेडनेकर, वाणी कपूर और हाल ही में अहान पांडे-अनीत पड्डा जैसे सितारों को टैलेंट की दुनिया में इंट्रोड्यूस कराया है.
यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा बॉलीवुड की स्टार मेकर कहलाई जाती हैं. शानू इन दिनों खूब चर्चा में हैं. उनपर एक के बाद एक एक्टर्स आरोप लगा रहे हैं कि शानू ने उनसे स्टार बनने के मौके छीन लिए. उनके कास्टिंग स्टाइल पर सवाल उठाए जा रहे हैं. जबकि वो इंडस्ट्री को कई बड़े स्टार्स दे चुकी हैं और सालों से इस इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.
लगातार आरोपों का शिकार हो रहीं शानू
हाल ही में एक्ट्रेस ईशा तलवार और निधि सुब्बैया शानू पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनका ऑडिशन के नाम पर मजाक बनाया. ईशा ने बताया था कि उनसे भरे कैफे में रोने का सीन करने की डिमांड की गई, जिससे उनका आत्मविश्वास टूट गया था. वहीं निधि का कहना था कि शानू स्वीट हैं, लेकिन उनके असिस्टेंट्स ने उनका मजाक उड़ाया. साथ ही उनके पोर्टफोलियो और असल फोटोज में जमीन आसमान का फर्क होने की बात कही.
आरोपों का सिलसिला यहीं नहीं थमा इसके बाद एक्टर अभिनव शुक्ला ने भी बताया कि उन्हें भी शानू ने ये कहकर रिजेक्ट कर दिया था कि वो दिखते अच्छे हैं लेकिन उनमें 'स्पार्क' नहीं है. जबकि संजय लीला भंसाली ने उनकी खूब तारीफ की थी.
ऐसे में चर्चा तेज हो चुकी है कि आखिर ये स्टार मेकर शानू शर्मा हैं कौन? अगर आप भी लगातार इस सवाल के जवाब को खोज रहे हैं तो चलिए हम बता देते हैं.
कौन हैं शानू शर्मा?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












