
कौन हैं नमित दास? मीरा नायर की अ सूटेबल बॉय में एक्टिंग के साथ दे चुके हैं म्यूजिक
AajTak
नमित दास अपने 15 सालों के करियर में ढेर सारे टीवी सीरियल्स, ऐड, वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुके हैं. नमित ने बतौर एक्टर दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह भी बना चुके हैं. लेकिन ये बात कम लोग जानते हैं कि नमित सिर्फ एक शानदार एक्टर ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन और ट्रेंड सिंगर भी हैं जो एक संगीत घराने से संबंध रखते हैं.
21 जून के दिन को पूरी दुनिया वर्ल्ड म्यूजिक डे के रूप में मनाती है. इसलिए आज हम आपको म्यूजिक से जुड़ी एक ऐसी शख्सियत के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें बतौर एक्टर तो पूरी दुनिया जानती है, लेकिन बतौर सिंगर और म्यूजिशियन बहुत कम लोग ही जानते हैं. हम बता कर रहे हैं एक्टर नमित दास की. फेमस गजल सिंगर के बेटे हैं नमित दासMore Related News













