
कौन हैं इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन?
AajTak
पवनदीप राजन शुरुआत से ही इंडियन आइडल 12 के जज, मेहमानों और फैंस के फेवरेट थे. पवनदीप इस सीजन के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहे. पवनदीप ने शो में एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देकर पूरे देश का दिल जीत लिया है. वह सिर्फ गायकी में ही नहीं करते बल्कि कई सारे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स भी बजा लेते हैं. उनेक इस टैलेंट से खुश होकर दिग्गज सिंगर बप्पी लहिरी ने उन्हें अपना तबला गिफ्ट किया था.
टीवी के सबसे बड़े सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले हो चुका है. हर कोई अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीतते हुए देखना चाहता था. हालांकि शो के विजेता पवनदीप राजन बने हैं. इस बार इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले अभी तक का सबसे बड़ा और ग्रैंड जश्न था. 12 घंटों तक चले फिनाले एपिसोड में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां ने शिरकत की और भारत के कई बड़े और मशहूर सिंगर्स ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से समां बांधा. पवनदीप राजन शुरुआत से ही इंडियन आइडल 12 के जज, मेहमानों और फैंस के फेवरेट थे. पवनदीप इस सीजन के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहे. पवनदीप ने शो में एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देकर पूरे देश का दिल जीत लिया है. वह सिर्फ गायकी में ही नहीं करते बल्कि कई सारे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स भी बजा लेते हैं. उनके इस टैलेंट से खुश होकर दिग्गज सिंगर बप्पी लहिरी ने उन्हें अपना तबला गिफ्ट किया था.More Related News













