
कोविड से जंग के बाद कैसा है Nakuul Mehta का बेटा Sufi? मां Jankee Parekh ने बताया
AajTak
जानकी पारेख ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया कि सूफी अब ठीक है. जानकी लिखती हैं, 'पिछले चार दिन मुश्किलों भरे रहे हैं. आप में से कई लोगों ने हमें मैसेज किए. दोस्तों ने, परिवार से, जानकारों ने, ऑनलाइन मिले लोगों ने, नए माता-पिता ने और बहुत सारे अनजान लोगों ने. सूफी का हाल पूछने के लिए और उसके लिए दुआ करने के लिए शुक्रिया. हम एक परिवार के तौर पर इस बात की बहुत इज्जत करते हैं.''
टीवी एक्टर नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख पिछले कुछ दिनों से काफी परेशानी का सामना कर रहे थे. उनके 11 महीने के बेटे सूफी को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया था. सूफी की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया था. नकुल और जानकी के साथ-साथ उनके फैंस भी नन्हें सूफी के लिए परेशान थे. अब जानकी पारेख ने बेटे की हेल्थ अपडेट दी है.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












