कोरोना काल में अस्पताल में नहीं बेड, क्या सोनू सूद खोलेंगे अस्पताल? ट्वीट ने किया इशारा
AajTak
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद गरीबों के मसीहा के नाम से जाने जाते हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. एक्टर ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने महामारी द्वारा दी गई सबसे बड़ी सीख का जिक्र किया है.
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने साबित कर दिया है कि वे अच्छे एक्टर के साथ बेहतरीन इंसान भी हैं. सोनू सूद गरीबों के मसीहा के नाम से जाने जाते हैं. लॉकडाउन के बाद से ही लोग सोनू सूद से अपनी दिक्कतें शेयर करने लगे, जिसको देख सोनू सूद उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहे. महामारी का कहर पूरे देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है. रोजाना लाखों केस सामने आ रहे हैं. इसी को देख सोनू सूद ने एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने महामारी द्वारा दी गई सबसे बड़ी सीख का जिक्र किया है. महामारी की सबसे बड़ी सीख: देश बचाना है तो और अस्पताल बनाना है। एक्टर ने शेयर किया ट्वीट सोनू सूद ने ये ट्वीट कुछ देर पहले ही शेयर किया है. ट्वीट को शेयर करत हुए एक्टर ने लिखा, "महामारी की सबसे बड़ी सीख, देश बचाना है तो और अस्पताल बनाना है. ट्वीट से ये इशारा भी मिल रहा है कि जल्द मदद के लिए सोनू सूद अस्पताल भी खोल सकते हैं. हालांकि उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की है.
राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











