
कोरियन सीरियल के रिलीज होते मचा हंगामा, वजह कंटेंट नहीं चीनी कंपनी का चावल
AajTak
साउथ कोरियन टीवी सीरीज Vincenzo के हाल में रिलीज हुए नए एपिसोड को लेकर लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है. बताया गया है कि उस एपिसोड में सीरियल की लीड एक्ट्रेस ने एक चाइनीज प्रोडक्ट का प्रमोशन कर दिया है.
खाने के नाम पर या कह लीजिए संस्कृति के नाम पर सिर्फ भारत में ही विवाद देखने को नहीं मिलता है, इससे कई बड़े बवाल दूसरे देशों में हो चुके हैं. इस लेवल की असहिष्णुता देखने को मिलती है कि लोग दूसरे देश के किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन भी सहन नहीं कर सकते हैं. हाल ही में एक कोरियन सीरियल को लेकर जबरदस्त बवाल हो गया है. बवाल भी ऐसा जहां पर लीड एक्टर से लेकर मेकर्स तक, सभी पर निशाना साधा गया. कोरियन सीरियल ने कौन सी बड़ी गलती कर दी?More Related News













