
कॉमेडी से अलग डार्क रोल करना चाहता हूं, बोले कीकू शारदा
AajTak
द कपिल शर्मा शो दर्शकों के पसंदीदा शो में से एक रहा है. शो के सारे किरदार फैंस के दिल व दिमाग में रच बसे हैं. लॉकडाउन की वजह पूरी इंडस्ट्री समेत इस शो की शूटिंग भी रोक दी गई है. केवल फैंस ही नहीं बल्कि शो के अहम किरदार भी शूटिंग शुरू होनेे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
शो में बंपर, बच्चा यादव, संतोष जैसे तमाम किरदारों से लोगों का मनोरंजन करने वाले कीकू शारदा लॉकडाउन में परिवार संग क्वालिटी वक्त गुजार रहे हैं. पिछले कुछ सालों में लगातार शूटिंग में व्यस्त रहे कीकू कहते हैं, ' एक लंबे समय बाद परिवार संग क्वालिटी वक्त गुजारने का मौका मिला है. घर के बेसिक रूटीन में पूरी तरह ढल चुका हूं. अभी बच्चों के ऑनलाइन क्लासेस चल रहे हैं, जो इस हफ्ते खत्म भी हो जाएंगे. हम सभी मिलकर बोर्ड गेम खेलते हैं. इस दौरान मैंने ओटीटी प्लेटफॉर्म को खूब खंगाला है. मैं रोजाना कुछ न कुछ देखता हूं. मैं फिलहाल फैमिली मैन 2 देख रहा हूं. बहुत सी इंटरनैशनल फिल्में भी देखी है. काम की क्वालिटी देखकर मैं डिजिटल प्लैटफॉर्म को और एक्स्प्लोर करना चाहता हूं. हालांकि मैंने एकाध दो काम किए हैं लेकिन इतने से संतुष्ट नहीं हूं. चाहता हूं कि मैं जिस तरह के काम के लिए पहचाना जाता हूं उससे इतर हो. मैं अब डिजीटल के लिए कॉमेडी नहीं बल्कि डार्क टाइप रोल करना चाहता हूं. मैं यह रिस्क लेने के लिए तैयार हूं ताकि बतौर आर्टिस्ट मैं दर्शकों को अपना रूप दिखा सकूं. अब तक वो मौका मिल नहीं पाया है.'More Related News













