
कैंसर की जंग के बीच सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं हिना खान, मांगा नई सीरीज की सक्सेस का आशीर्वाद
AajTak
टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस हिना खान और उनकी टीम अपकमिंग वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान एक्ट्रेस अपनी टीम संग सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए पहुंचीं. जहां सबने बप्पा का दर्शन किया और उनसे आशीर्वाद लिया.
टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं. मगर इस दर्द में भी वह हमेशा हसंते-मुस्कुराते नजर आती हैं. हाल ही में, हिना खान अपनी आने वाली वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' की टीम के साथ सिद्धिविनायक मंदिर गईं. जहां सबने बप्पा का दर्शन किया और उनसे आशीर्वाद लिया.
इस दौरान सास बहू बेटियां की टीम भी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं. जहां उन्होंने हिना खान, चंकी पांडे और राहुल देव को सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करते हुए शूट किया. बप्पा का दर्शन कर सब बेहद खुश नजर आ रहे थे.
इन सितारों ने भगवान गणपति के चरणों में अपना सिर झुकाया और अपने जीवन की मंगल कामना की. मंदिर के बाहर फैंस ने इन सितारों के साथ अपनी फोटो खिचवाई और खुशी जाहिर की. इस दौरान सब के चेहरे पर एक अलग ही खुशी झलक रही थी.
हिना खान की सादगी ने जीता दिल
एक्ट्रेस हिना खान ने पैप्स को तो पोज दिया साथ ही जब फैंस ने सेल्फी के लिए पुकारा तो वह दौड़ती हुई चली गई. हिना खान का ये अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आया. इस दौरान हिना खान नीले रंग के अटायर में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
'गृह लक्ष्मी' सीरीज 16 जनवरी होगी रिलीज

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











