
'केसरी 2' की बुकिंग को मिल रहा सॉलिड रिस्पॉन्स, पहले दिन अक्षय की फिल्म करेगी इतनी कमाई
AajTak
शुक्रवार की सुबह अक्षय की फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी और अब सारी नजरें इस बात पर लगी हैं कि पहले दिन इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कैसी शुरुआत मिलेगी. 'केसरी 2' की एडवांस बुकिंग काफी लेट शुरू हुई लेकिन रिलीज पास आते-आते ये काफी तेजी से बढ़ रही है.
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' की रिलीज में अब 24 घंटे भी नहीं बचे हैं. इस फिल्म को राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया की जनता तक से काफी चर्चा मिल रही है. रिलीज से पहले अक्षय की फिल्म के लिए पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ बन गया है.
'केसरी 2' सी. शंकरन नायर की कहानी है जो ब्रिटिश सरकार में उस सबसे ऊंचे पद पर रहे, जो उस वक्त भारतीयों को मिल सकता था. मगर जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद नायर ने सरकार में अपना पद छोड़ा और आखिरकार ब्रिटिश सरकार के खिलाफ ही केस लड़ा. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक भाषण में सी. शंकरन नायर का जिक्र किया था जिसके बाद लोग अक्षय की फिल्म में भी दिलचस्पी दिखाने लगे.
'केसरी 2' में अक्षय, नायर का किरदार निभा रहे हैं. शुक्रवार की सुबह अक्षय की फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी और अब सारी नजरें इस बात पर लगी हैं कि पहले दिन इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कैसी शुरुआत मिलेगी. 'केसरी 2' की एडवांस बुकिंग काफी लेट शुरू हुई लेकिन रिलीज पास आते-आते ये काफी तेजी से बढ़ रही है.
कैसी है 'केसरी 2' की एडवांस बुकिंग? अक्षय की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग बुधवार सुबह से ही शुरू हुई. शुरुआत में लिमिटेड शोज ही खुले मगर धीरे-धीरे लगभग सभी लोकेशंस पर बुकिंग खुलती चली गई. बुधवार सुबह तक 'केसरी 2' के करीब 4000 टिकट एडवांस में बुक हुए थे, जिससे फिल्म का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन करीब 9 लाख रुपये था.
गुरुवार दोपहर तक अक्षय की नई फिल्म के लिए लगभग 30 हजार टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. इस बुकिंग से फिल्म ने 1 करोड़ रुपये का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है.
कितना होगा 'केसरी 2' का ओपनिंग कलेक्शन? अक्षय की फिल्म के लिए सिर्फ एडवांस बुकिंग से ही अनुमान लगाना सही नहीं होगा क्योंकि फिल्म की बुकिंग काफी देरी से शुरू हुई है. शुक्रवार रात तक एडवांस बुकिंग तेजी से बढ़ेगी और उम्मीद है कि रिलीज से पहले फिल्म के 50-55 हजार टिकट बुक हो सकते हैं. इस हिसाब से फिलहाल 'केसरी 2' 6-8 करोड़ की रेंज में ओपनिंग करती नजर आ रही है. हालांकि, असली खेल फिल्म के रिव्यू आने के बाद साफ होगा.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












