
कुछ लड़कियों को चाहिए 'एनिमल' वाला अल्फा मेल, कुणाल बोले थप्पड़ पड़ेंगे तब समझेंगी...
AajTak
एनिमल फिल्म की रिलीज के बाद से अल्फा मेल कैरेक्टर पर डिबेट चल रही है. अब कुणाल खेमु ने भी इस नैरेटिव पर कई बातें कही. कुणाल के मुताबिक ये कई लोगों को पसंद आता है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. अल्फा मेल कैरेक्टर को लोग झेलेंगे. क्या है ना कि इसको सही गलत बोलकर कोई फायदा नहीं है.
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल भले ही पिछले 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी, लेकिन इसके अल्फा मेल कैरेक्टर पर डिबेट अब तक जारी है. हालांकि फिल्म को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिले थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर एनिमल ने छप्पर फाड़ कमाई की थी. रणबीर के अल्फा मेल कैरेक्टर से काफी लोग इंस्पायर हुए थे, और इंस्पिरेशन का ये दौर अब भी जारी है. सैफ अली खान के जीजा और बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमु ने भी इस पर रिएक्ट किया है. कुणाल ने बताया कि इसे कई लोग झेलेंगे. क्या है कि इसको सही गलत बोलकर कोई फायदा नहीं है.
कुणाल ने उड़ाया अल्फा मेल कैरेक्टर का मजाक
यूट्यूबर राज शमानी को दिए इंटरव्यू में कुणाल ने इस अल्फा मेल नैरेटिव पर कई बातें कही. कुणाल के मुताबिक ये कई लोगों को पसंद आता है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. कुणाल ने कहा- अल्फा मेल कैरेक्टर को लोग झेलेंगे ब्रो. क्या है ना कि इसको सही गलत बोलकर कोई फायदा नहीं है. क्योंकि आप एक ह्यूमन टेंडेंसी की बात कर रहे हो. ये तो वही बात हो गई कि पूरी दुनिया कुंए में कूदेगी तो आप भी कूदोगे क्या? नहीं कूदोगे. आप समझदार हो कर लो ट्राय. आपको तीन दिन थप्पड़ पड़ेंगे आप चौथे दिन कहोगे मैं पुलिस को फोन कर लूंगी. उसको भी समझ आएगा, आपको भी समझ आ जाएगा.
'सबको सिलेक्टिव अल्फा बनना है'
कुणाल आगे बोले- इसके पीछे एक साइंस, एक हिस्ट्री है इसके पीछे, जो सच है. उसको आप व्यक्त करो, उसको आप जज करो, लेकिन उसको जीने की जरूरत नहीं है ना, क्योंकि एक टाइम हम गुफा में रहने वाले लोग थे ना. मैं कह रहा हूं कि आप पहले मेहनत कर के दिखाओ. नॉन वेज खाने वाले को आप कहो कि पहले जानवर काटो. आप कहोगे मैं थप्पड़ मार दूंगा, तो मार ही लेगा. पहले आप काटोगे तभी ना खाओगे. तब पता चलेगा. ये कहना बहुत आसान है. असल आपको सिलेक्टिव अल्फा बनना है. अल्फा का मतलब है पूरा हार्डवर्क करना. पूरा काम करो ना भाई. सिलेक्टिव तो कोई भी कर लेगा.
फिल्मों से सीखें नहीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












