
'कुछ जुगाड़ हो सकता है क्या?' Aryan Khan - Ananya Pandey में क्या हुई चैट, जानिए
AajTak
क्रूज ड्रग्स केस में आज फिर फिल्म स्टार अनन्या पांडे से एनसीबी सवाल जवाब करेगी. अनन्या थोड़ी देर पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ्तर पहुंची. कल एनसीबी ने फिल्म अभिनेत्री से से सवा दो घंटे पूछताछ की थी. सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है कि एनसीबी ने कल अनन्या से पूछताछ में आर्यन के व्हाट्सएप चैट भी दिखाए थे और इस बारे में पूछताछ की थी. आर्यन-अनन्या की चैट में ड्रग्स की बात हो रही थी. चैट में आर्यन ने मैसेज किया कि क्या जुगाड़ हो जाएगा, इसके रिप्लाई में अनन्या ने लिखा कि मैं अरेंज करती हूं. एननसीबी ने इस चैट पर सवाल पर अनन्या ने कहा कि बात सिगरेट की हो रही थी ना कि ड्रग्स की. देखें वीडियो.
More Related News













