
किसके निशाने पर 'दबंग' सलमान खान? कभी धमकी-कभी फायरिंग से डराने की कोशिश, कौन है खतरा?
AajTak
सलमान खान के बंगले के बाहर गोली किसने चलाई ये अभी जांच का विषय है. क्योंकि दोनों बाइक सवार शूटर्स ने हेलमेट पहना था, इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस की जांच जारी है. सलमान खान पर खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है. उनके बंगले की बिश्नोई गैंग ने रेकी भी की थी.
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को लेकर रविवार सुबह बड़ी खबर सामने आई. भारी सिक्योरिटी के बीच सुबह 4.50 बजे दो अनजान बाइकसवारों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हवा में तीन राउंड फायरिंग की. इसके बाद वो दोनों तुरंत वहां से भाग गए. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन इस अप्रिय घटना ने फैंस और एक्टर के घरवालों को हैरान परेशान कर दिया है.
सलमान के बंगले के बाहर चलीं गोलियां
सलमान खान के बंगले के बाहर गोली किसने चलाई ये अभी जांच का विषय है. क्योंकि दोनों बाइक सवार शूटर्स ने हेलमेट पहना था, इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस की जांच जारी है. सलमान खान पर खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है. उनके बंगले की बिश्नोई गैंग ने रेकी भी की थी. आइए जानते हैं सलमान खान को सबसे बड़ा खतरा किससे है? क्यों मुंबई पुलिस ने सलमान को सुरक्षा दी है?
बिश्नोई गैंग के निशाने पर सलमान
सलमान खान को बीते कई सालों से बिश्नोई गैंग से खतरा है. लॉरेंस बिश्नोई और भारत-कनाडा से वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कई बार सलमान खान को मारने का ऐलान किया है. बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने कई बार मुंबई में सलमान पर हमले के लिए अपने शूटर भेजे थे. लॉरेंस का बेहद खास गैंगस्टर संपत नेहरा साल 2018 में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी करने आया था. हमले को अंजाम देने के पहले हरियाणा पुलिस ने नेहरा को गिरफ्तार कर लिया था. उसने पूछताछ में सलमान खान पर हमले की पूरी प्लानिंग का खुलासा किया था.
सलमान खान को बिश्नोई गैंग से खतरा है, ये बात मुंबई पुलिस, दिल्ली पुलिस समेत लगभग सभी जांच एजेंसियों को पता है. बिश्नोई गैंग से खतरे को देखते हुए सलमान को मुंबई पुलिस ने सुरक्षा दी हुई है. एक्टर जहां भी जाते हैं उनकी सिक्योरिटी हमेशा टाइट रहती है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











