किताब पर बवाल पर सलमान खुर्शीद की सफाई, गुलाम नबी आजाद बोले - हिंदुत्व की जिहादी इस्लाम से तुलना गलत
AajTak
अयोध्या पर लिखी किताब पर बवाल के बीच सलमान खुर्शीद (Salman khurshid) का बयान आया है. उन्होंने कहा कि क्या भारत को हिंदू-मुस्लिम एकता नहीं चाहिए?
हिंदुत्व की तुलना कट्टर इस्लामी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट और बोको हरम से करने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman khurshid) ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. बीजेपी ने इसे कांग्रेस की हिंदू विरोधी सोच और उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले तुष्टीकरण की राजनीति का प्रयास बताया है. महाराष्ट्र में कांग्रेस के सहयोगी दल शिवसेना ने भी इस किताब (Sunrise Over Ayodhya) पर आपत्ति जताई है. वहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी कहा कि हिंदुत्व की इस्लामी जिहाद से तुलना करना तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्ति है. मेरी किताब हिंदू-मुस्लिम एकता की बात करती है. अगर किसी को इससे आपत्ति है तो वे जता सकते हैं. लोग महात्मा गांधी, रामधुन और हिंदू मुस्लिम एकता पर बात क्यों नहीं कर रहा. क्यों देश को इसमें इच्छा नहीं है?'
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.