
कितनी बड़ी हो गई है अब फैंस के चहेते शो Tarak Mehta... की टपु सेना, देखें Then and Now फोटोज
AajTak
टपु सेना अब बड़ी हो चुकी है. अब स्कूल डेज खत्म हैं और कॉलेज लाइफ चल रही. आइये जानते हैं कि इन 13 सालों में आखिर कितनी बदल गई है दर्शकों के दिलों में राज करने वाली गोकुलधाम की टपु सेना.
टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस का फेवरेट शो है. शो पिछले 13 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. साल 2008 में जब ये शो शुरू हुआ था उस समय की कास्ट और अब की कास्ट में कई सारे बदलाव आए हैं.
कुछ ऐसे कलाकार हैं जो अब शो का हिस्सा नहीं हैं. कुछ ऐसे किरदार हैं जिनका निधन हो गया. कुछ ऐसे किरदार भी हैं जो अब बड़े हो चुके हैं. अब टपु सेना को ही देखिए. शो की शुरुआत में टपु सेना काफी छोटी थी. मगर अब इसमें काम कर रहे चाइल्ड आर्टिस्ट वैसे चाइल्ड नहीं रहे.
More Related News













