
'किंग' के सेट से लीक हुआ शाहरुख खान का एक्शन सीन, देखकर दंग यूजर्स, क्या है सच?
AajTak
मंगलवार को एक ट्विटर अकाउंट ने एक सिल्हूट तस्वीर शेयर की. इसमें एक सूट पहने शख्स कई तलवारबंद लोगों से लड़ता दिख रहा है. पूरी तस्वीर एक मॉनिटर के माध्यम से दिखाई गई थी, जैसा कि फिल्म सेट पर शॉट्स चेक करने के लिए इस्तेमाल होता है. कैप्शन में लिखा था, 'शाहरुख खान किंग में.'
शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किंग' की रिलीज में अभी वक्त है. लेकिन फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है. शूटिंग के दौरान एक्टर की कई तस्वीरें सामने आने के बाद अब एक नई तस्वीर में शाहरुख किसी एक्शन सीन में कई हथियारबंद हमलावरों से मुकाबला करते दिख रहे हैं. फैंस ने इस तस्वीर में शाहरुख के नए 'लुक' की तारीफ की है. वहीं कई लोग इसकी प्रामाणिकता पर सवाल उठा रहे हैं.
शाहरुख की फोटो हुई लीक?
मंगलवार, 28 अक्टूबर को भारतीय फिल्म सर्कल में लोकप्रिय ट्विटर अकाउंट 'लेट्स सिनेमा' ने एक सिल्हूट तस्वीर शेयर की. इसमें एक सूट पहने शख्स कई तलवारबंद लोगों से लड़ता दिख रहा है. सीन को पीली-ब्राउन रोशनी से रोशन किया गया था और किसी का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था. सेटिंग एक हॉल जैसी लग रही थी, जिसमें दोनों तरफ मूर्तियां थीं. पूरी तस्वीर एक मॉनिटर के माध्यम से दिखाई गई थी, जैसा कि फिल्म सेट पर शॉट्स चेक करने के लिए इस्तेमाल होता है. कैप्शन में बस इतना लिखा था, 'शाहरुख खान किंग में. सिद्धार्थ आनंद का निर्देशन.'
हालांकि 'लेट्स सिनेमा' अकाउंट ने तस्वीर के स्रोत या संदर्भ के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. शाहरुख के कई फैंस ने कमेंट सेक्शन में इस सीन की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान कुछ शानदार करने जा रहे हैं.' दूसरे ने कहा, 'बस भगवान सिद्धार्थ आनंद पर भरोसा रखो.' एक कमेंट में लिखा था, 'किंग वापस आ गया है... तबाही मचने वाली है.. तूफान आने वाला है.'
AI से बनी है तस्वीर?
यह तस्वीर मूल रूप से मंगलवार सुबह एक शाहरुख खान फैन क्लब ने पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में लिखा था: 'किंग का तलवारीबाजी वाला सीन लीक… इस सीन में कौन एक्टर नजर आएगा, सोचिए.' हालांकि कई लोगों को इस तस्वीर की सत्यता पर संदेह है. एक यूजर ने ट्विटर के AI चैटबॉट 'ग्रोक' से पूछा कि क्या यह तस्वीर AI-जनरेटेड है?

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












