
'कल्कि 2898 AD' हिंदी में की तेलुगू से ज्यादा कमाई, अजय देवगन की 'शैतान' से आगे निकलने को तैयार
AajTak
पहले वीकेंड में जहां प्रभास को उनके तेलुगू फैनडम का फायदा मिला और 'कल्कि 2898 AD' ने धुआंधार शुरुआत की. वहीं संडे से ही फिल्म का हिंदी वर्जन, तेलुगू वर्जन से ज्यादा कमाई कर रहा है. साउथ में पॉपुलर चेहरा रहे प्रभास को हिंदी ऑडियंस से ऐसा प्यार मिलना बताता है कि नॉर्थ में भी, उनका क्रेज बहुत तगड़ा है.
पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का थिएटर्स में भौकाल लगातार बरकरार है. ओपनिंग वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख देने वाली ये फिल्म हफ्ते के बीच में भी बहुत तेजी से कमाई कर रही है.
प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे दमदार कलाकारों को एकसाथ लेकर आई 'कल्कि 2898 AD' को बहुत पॉजिटिव रिव्यूज मिले. फिल्म के लिए जनता का वर्ड ऑफ माउथ भी बहुत पॉजिटिव है, जिसकी वजह से वर्किंग डेज में भी इसका क्रेज दमदार बना हुआ है.
पहले वीकेंड में जहां प्रभास को उनके तेलुगू फैनडम का फायदा मिला और 'कल्कि 2898 AD' ने धुआंधार शुरुआत की. वहीं संडे से ही फिल्म का हिंदी वर्जन, तेलुगू वर्जन से ज्यादा कमाई कर रहा है.
'कल्कि 2898 AD' के लिए क्रेजी हिंदी दर्शक गुरुवार को रिलीज हुई प्रभास की फिल्म ने पहले 3 दिन तेलुगू में 128.9 करोड़ रुपये कमाए. जबकि इन्हीं 3 दिनों में हिंदी वर्जन का नेट कलेक्शन 71.5 करोड़ रहा. संडे को हिंदी वर्जन ने 40 करोड़ के कलेक्शन के साथ, तेलुगू के 38.8 करोड़ को पीछे छोड़ा. तभी से 'कल्कि 2898 AD' का हिंदी वर्जन लगातार हिंदी में भौकाल बनाए हुए है.
सोमवार को तेलुगू वर्जन से फिल्म ने 14.5 करोड़ कमाए तो हिंदी कलेक्शन 16.5 करोड़ रहा. अब सैकनिल्क का अनुमान कहता है कि मंगलवार को 'कल्कि 2898 AD' ने 13.7 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि इसी दिन तेलुगू का कलेक्शन 10.6 करोड़ है. यानी बीते तीन दिन में 'कल्कि 2898 AD' ने तेलुगू में 63.9 करोड़ और हिंदी में 70.2 करोड़ कमा लिए हैं.
अब 6 दिन बाद 'कल्कि 2898 AD'का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 370 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है, जिसमें से हिंदी वर्जन का कलेक्शन 141 करोड़ रुपये से ज्यादा है. मुख्य रूप से साउथ की फिल्मों का चेहरा रहे प्रभास, को हिंदी ऑडियंस से इस तरह का प्यार मिलना बताता है कि साउथ हो या नॉर्थ, उनका क्रेज जनता में बहुत तगड़ा है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











