
करोड़पति सिंगर के प्यार में हैं क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन? मालती ने रिश्ते पर तोड़ी चप्पी, बोलीं- हमारे बीच...
AajTak
मालती चाहर का नाम लंबे वक्त से सिंगर अमाल मलिक संग जुड़ रहा है. डेटिंग की खबरों से मालती परेशान हो चुकी हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो उनका नाम अमाल संग न जोड़ें, क्योंकि उनके बीच कुछ भी नहीं है.
बिग बॉस 19 में नजर आ चुकीं और क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर शो खत्म होने के बाद भी लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. मालती ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे. अब उन्होंने अपनी डेटिंग लाइफ पर बात की है. मालती ने सिंगर अमाल मलिक संग अपने रिश्ते का सच बताया है.
अमाल संग डेटिंग पर क्या बोलीं मालती?
दरअसल, मालती ने बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी. शो में उनका बॉन्ड सबसे ज्यादा अमाल मलिक संग दिखा था. मालती ने ये भी कहा था कि वो अमाल को पहले से जानती हैं. दोनों मिल भी चुके हैं. मालती के इस खुलासे के बाद से ही उनका नाम सिंगर अमाल मलिक संग जोड़ा जा रहा है.
हालांकि, मालती और अमाल कई दफा रिलेशनशिप की खबरों को खारिज कर चुके हैं. मगर कई लोग अभी भी उनके बीच रोमांटिक रिलेशन होने का दावा करते हैं. ऐसे में मालती ने अब X पर पोस्ट करके साफ कर दिया है कि वो अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड नहीं हैं.
मालती ने अपनी पोस्ट में लिखा- एक बार फिर इसे हमेशा के लिए क्लियर कर देती हूं. अमाल और मेरे बीच कोई रिलेशनशिप नहीं है. उसने (अमाल) मुझसे मेरा नंबर मांगा था. हम सिर्फ एक बार मिले थे. हमने बात की थी और एक दूसरे संग कुछ पर्सनल डिटेल साझा की थी. उसके बाद हम दोनों सिर्फ फोन पर ही कॉन्टैक्ट में थे. इससे ज्यादा हमारे बीच कुछ भी नहीं था.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












