
कभी 500 रुपये कमाते थे Sunil Grover, TV शो से हुए रिप्लेस,'डॉ. मशहूर गुलाटी' की कैसे चमकी किस्मत?
AajTak
Happy Birthday Sunil Grover: सुनील ग्रोवर टैलेंट का पावर हाउस हैं. वे अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब सुनील ग्रोवर सिर्फ महीने में 500 रुपये ही कमाते थे. सुनकर हो गए ना शॉक्ड? सुनील ग्रोवर के बर्थडे पर आज हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसी चीजें बता रहे हैं, जिनसे शायद आप बेखबर होंगे.
...कभी 'डॉक्टर मशहूर गुलाटी' तो कभी 'गुत्थी' बनकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले सुनील ग्रोवर के लिए आज का दिन बेहद स्पेशल है. स्पेशल इसलिए क्योंकि, आपके मोस्ट फेवरेट कॉमेडियन सुनील ग्रोवर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. जन्मदिन के खास मौके पर सुनील ग्रोवर को फैंस की ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. सुनील ग्रोवर के बर्थडे पर आज हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसी चीजें बता रहे हैं, जिनसे शायद आप बेखबर होंगे.
जब 500 रुपये कमाते थे सुनील
सुनील ग्रोवर टैलेंट का पावर हाउस हैं. वे अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब सुनील ग्रोवर सिर्फ महीने में 500 रुपये ही कमाते थे. सुनकर हो गए ना शॉक्ड?
लेकिन सच यही है. सुनील ग्रोवर ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में अपनी जर्नी के बारे में कई बातें साझा की थीं. सुनील ग्रोवर ने कहा था- मैं हमेशा एक्टिंग में अच्छा था. लोगों को आसानी से हंसा देता था. मुझे याद है कि 12वीं क्लास में मैंने ड्रामा कॉम्पिटीशन में पार्टिसिपेट किया था. लेकिन चीफ गेस्ट ने कहा कि मुझे हिस्सा नहीं लेना चाहिए था, क्योंकि ये दूसरों के लिए अनफेयर है.
थिएटर में मास्टर की डिग्री लेने के बाद मैं एक्टिंग करने मुंबई आ गया था. लेकिन पहले एक साल तक मैंने सिर्फ पार्टियां ही कीं. मैं एक पोश एरिया में रहता था. अपनी सेविंग और घरवालों से पैसे लेकर खर्चा चलाता था. मैं उस समय सिर्फ महीने के 500 रुपये कमाता था. लेकिन मैं सोचता था कि एक दिन मैं सक्सेसफुल हो जाउंगा.
जब सुनील ग्रोवर के टूटने लगे थे सपने...

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











