
कभी सनसनीखेज खुलासे तो कभी इमोशनल ड्रामा, TRP के लिए रियलिटी शोज में हिट ये फंडे
AajTak
डेली के सास बहू ड्रामे से इतर रियलिटी शोज का काफी पसंद किया जाता है. इसलिए मेकर्स के सामने भी बड़ी चुनौती होती है कि कैसे वे अपने शो को हिट बनाएं. इस बाबत तगड़े कॉम्पिटिशन के बीच अपने शो की अच्छी टीआरपी के लिए कई सारे फंडे या कहें ट्रिक्स को फॉलो किया जा रहा है. जानते हैं उनके बारे में.
एक दौर में रियलिटी शोज का कोर कंटेंट बस अपनी थीम पर ही टिका रहता था. मगर आजकल ऐसा नहीं है. रियलिटी शोज में सबसे ज्यादा अगर किसी चीज पर फोकस होता है तो वो टीआरपी है. डेली के सास बहू ड्रामे से इतर रियलिटी शोज का काफी पसंद किया जाता है. इसलिए मेकर्स के सामने भी बड़ी चुनौती होती है कि कैसे वे अपने शो को हिट बनाएं. इस बाबत तगड़े कॉम्पिटिशन के बीच अपने शो की अच्छी टीआरपी के लिए कई सारे फंडे या कहें ट्रिक्स को फॉलो किया जा रहा है. जानते हैं उनके बारे में.More Related News













