
कभी निभाया धर्मेंद्र के बचपन का रोल, इक्कीस में डब किए डायलॉग्स, फुल सर्कल यादकर इमोशनल हुए बॉबी
AajTak
2025 में बॉबी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया था. इसपर खुशी जाहिर करते हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'अगर मुझे किसी से प्रेरणा मिलती है, तो सिर्फ मेरे पिता से. वे कुछ और ही हैं.' अब धर्मेंद्र की ही वजह से उनका जीवन फूल सर्कल में आ गया है.
आज साल 2025 का आखिरी दिन है. कल 1 जनवरी से एक नए साल की शुरुआत होगी. साथ ही बॉलीवुड के दिग्गज सितारे रहे धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' रिलीज होगी. ये फिल्म धर्मेंद्र के फैंस के साथ-साथ उनके परिवार, खासकर बेटे बॉबी देओल के लिए बहुत स्पेशल है. 2025 में बॉबी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया था. इसपर खुशी जाहिर करते हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'अगर मुझे किसी से प्रेरणा मिलती है, तो सिर्फ मेरे पिता से. वे कुछ और ही हैं.' अब धर्मेंद्र की ही वजह से उनका जीवन फूल सर्कल में आ गया है.
बॉबी देओल के करियर का फुल सर्कल
बॉबी देओल ने डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की 1995 में आई 'बरसात' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनके स्वर्गीय पिता धर्मेंद्र के बैनर विजेता फिल्म्स के प्रोडक्शन बैनर तले ये फिल्म बनी थी. लेकिन एक बात जो कम ही लोग जानते हैं, वो ये है कि बॉबी ने स्क्रीन पर डेब्यू इससे कई साल पहले कर लिया था. 1977 में नन्हे मास्टर बॉबी ने महज आठ साल की उम्र में फिल्म 'धर्म वीर' में काम किया था. मनमोहन देसाई की इस पीरियड ड्रामा फिल्म में बॉबी अपने पिता धर्मेंद्र के किरदार 'धर्म सिंह' के बचपन के रोल में थे.
लगभग 50 साल बाद बॉबी के लिए जीवन फुल सर्कल में आ गया है. डायरेक्टर श्रीराम राघवन की वॉर ड्रामा फिल्म 'इक्कीस' के साथ बॉबी के जुड़े होने की वजह से ये हुआ है. ये धर्मेंद्र की स्वानसॉन्ग यानी आखिरी फिल्म है. दिवंगत धर्मेंद्र ने फिल्म में एमएल खेत्रपाल का किरदार निभाया है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए अरुण खेत्रपाल के पिता थे.
फिल्म 'इक्कीस' के क्रेडिट्स में प्रोड्यूसर दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स द्वारा बॉबी को 'स्पेशल थैंक्स' दिया गया है. ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने पिता धर्मेंद्र के किरदार एमएल खेत्रपाल के यंग वर्जन के कुछ डायलॉग्स डब किए हैं. बॉबी देओल, 29 दिसंबर को मुंबई में अपने पिता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म के प्रीमियर में काफी इमोशनल थे. पिता को सम्मान देने के लिए बॉबी ने उनकी शर्ट पहनने का फैसला किया था. अपनी फैमिली के साथ 'इक्कीस' देखने के बाद बॉबी देओल को अपनी कार के अंदर बैठे चेहरा छिपाते और आंसू पोंछते देखा गया था. अपने पिता को बड़ी स्क्रीन पर आखिरी बार देखकर वह भावुक थे.
कैसे मिला था धर्म वीर में काम?













