
कभी गर्लफ्रेंड का पंगा, कभी फेवरेट स्टार का क्लेश... जब स्क्रीन पर हीरो नहीं, थिएटर में दर्शक ही करने लगे एक्शन
AajTak
आप फिल्म देख रहे हों और स्क्रीन पर हीरो एक्शन कर रहा हो, ये आम बात है. मगर फिल्म देख रहे दर्शक आपस में भिड़े पड़े हों, तो बात अलग हो जाती है. हाल ही में पुणे में फिल्म देख रहे एक कपल की, दूसरे कपल से भारी लड़ाई हो गई. ऐसा पहली बार नहीं, कई बार हो चुका है...
सीटियों, तालियों और हूटिंग के बिना फिल्में देखने में मजा ही कहां है. इस माहौल के साथ फिल्म देखने का मजा वैसे तो अब पहले से कम होता जा रहा है. पहले से ज्यादा 'शालीन' और 'सभ्य' बिहेव करने वाली मल्टीप्लेक्स ऑडियंस के बीच, कई लोग आज भी सिर्फ ये माहौल फील करने के लिए सिंगल स्क्रीन्स थिएटर्स में जाते हैं. मगर कई बार फिल्म देखने की एक्साइटमेंट में दर्शकों का ऐसा 'लाउड' बर्ताव पंगे की वजह भी बन जाता है. ऐसे में स्क्रीन पर चल रहे एक्शन से हटकर, दर्शकों में अपनी जगह अलग लेवल का 'एक्शन' हो जाता है.
हाल ही में खबर आई कि पुणे में हॉलीवुड फिल्म 'The Conjuring' के एक शो में एक कपल के साथ मारपीट हो गई. इंडिया टुडे की रिपोर्ट बताती है कि पुणे में एक कपल 'The Conjuring' देखने पहुंचा था. उनकी ही तरह, उनकी पीछे की सीट पर भी एक जोड़ी थी. उस जोड़ी में पति अपनी पत्नी के लिए लगातार फिल्म की रनिंग कमेंट्री कर रहा था और कहानी बता रहा था.
जब पहले कपल ने उन्हें फिल्म 'स्पॉइल' करने से मना किया तो बात बढ़ गई. बताया गया कि शिकायत करने वाले कपल पर, कमेंट्री करने वाले कपल ने लात-मुक्के चला दिए. मामला पुलिस तक भी पहुंचा, जो शिकायत दर्ज करके जांच कर रही है. मगर ये पहली बार नहीं है जब फिल्म थिएटर्स में दर्शकों के बीच ही इस तरह का 'एक्शन' देखने में आया हो. चलिए बताते हैं ऐसे ही कुछ और किस्से...
जब एक लव स्टोरी ने थिएटर में करवाया बवाल इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक 'सैयारा' वैसे तो एक लव स्टोरी थी. इस फिल्म का एक्शन सीन्स या फाइट सीक्वेंस से कोई लेना देना नहीं था. मगर ग्वालियर में इस फिल्म के शो में ऑडियंस को ऐसा एक्शन सीन देखने को मिला जिसकी उम्मीद उन्हें नहीं रही होगी. क्योंकि ये सीन बड़े पर्दे पर चल रही फिल्म में नहीं, सीट पर बैठकर फिल्म देख रहे दो लोगों के बीच हुआ.
हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट बताती है कि ग्वालियर में 'सैयारा' के एक शो में दो लड़के आमने सामने पड़ गए. एक लड़का, दूसरे लड़के की मौजूदा गर्लफ्रेंड का, एक्स बॉयफ्रेंड था. रिपोर्ट बताती है कि दोनों के बीच उस लड़की को लेकर शुरू हुई बहस एक सॉलिड फाइट में बदल गई. दोनों लड़के घूसों-लातों से एक दूसरे पर वार करते नजर आए. और इस तरह रोमांटिक लव स्टोरी देखने थिएटर में पहुंचे लोगों को, उसी टिकट के दाम में एक 'एक्शन फिल्म' भी देखने को मिली.
'गदर' के शो में मचा गदर सनी देओल की फिल्म हो, और उसमें एक्शन ना हो, ये कैसे हो सकता है. मगर एक शो में 'गदर 2' में पर्दे पर बना एक्शन का माहौल, थिएटर में भी उतर आया था. पहले तो रिपोर्ट्स आईं कि बरेली में 'गदर 2' के शो में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने को लेकर दो युवकों में भिड़ंत हो गई.













