
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' ही नहीं, इंदिरा गांधी पर विद्या बालन की सीरीज भी सालों से है लटकी
AajTak
लेकिन क्या आपको पता है कि कंगना रनौत के साल 2018 में अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की शुरुआत करने से पहले भी एक प्रोजेक्ट का ऐलान हुआ था? कंगना रनौत की फिल्म के साथ-साथ विद्या बालन का प्रोजेक्ट भी सालों से अटका हुआ है.
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' काफी हंगामे के बाद पोस्टपोन हो गई है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का ऐलान कर दिया है. शुक्रवार को ट्वीट कर एक्ट्रेस ने कहा कि जल्द ही वो फिल्म की नई रिलीज का ऐलान करेंगी. कंगना का कहना था कि ये बताते हुए उन्हें अफसोस हो रहा है. 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाती नजर आने वाली है. सिख समुदाय इस पिक्चर का विरोध किया था.
विद्या निभाने वाली थीं इंदिरा का रोल
लेकिन क्या आपको पता है कि कंगना रनौत के साल 2018 में अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की शुरुआत करने से पहले भी एक प्रोजेक्ट का ऐलान हुआ था? विद्या बालन ने लेखिका सागरिका घोसए की 2017 में आई किताब 'इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर' के राइट्स अपने नाम किए थे. विद्या का कहना था कि ये उनका सपना है कि वो पर्दे पर इंदिरा गांधी का रोल निभाएं. उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर इस फिल्म को अपने बैनर रॉय कपूर फिल्म्स तले प्रोड्यूस करने वाले थे.
2019 में विद्या बालन ने फर्स्टपोस्ट को दिए इंटरव्यू में इस पिक्चर को लेकर बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि मेकर्स इसे फिल्म के बनाए वेब सीरीज के रूप में बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसका निर्देशन 'द लंचबॉक्स' बनाने वाले रितेश बत्रा कर रहे हैं. विद्या ने कहा था, 'इंदिरा गांधी पर बनने वाली हमारी वेब सीरीज को जितना हमें सोचा था उससे ज्यादा वक्त लग रहा है. वेब के हिसाब से उसकी स्क्रिप्ट को दोबारा लिखा जा रहा है. इसका फाइनल वर्जन जल्द मेरे पास आएगा. वेब अलग ही चीज है तो उसके लिए चीजों को तैयार होने में वक्त लगता है.'
एक्ट्रेस ने आगे बताया था, 'मुझे भी ये रोल पांच साल पहले अलग-अलग लोगों ने ऑफर किया था. लेकिन मैंने उन्हें कहा था कि जब तक आप अपेक्षित अनुमति नहीं ले लेते, मैं ये फिल्म नहीं कर सकती. लेकिन वेब के लिए ये सब ज्यादा आसान है.'
कंगना से पहले विद्या बालन को मिला था ये रोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











