
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पर बोले पंजाबी स्टार्स, बिना होमवर्क कुछ भी ना बनाएं
AajTak
पंजाब के धार्मिक संगठन एसजीपीसी ने कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर सवाल उठाए हैं. अब पंजाब के मशहूर फिल्मी सितारों ने भी फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पंजाबी सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल और गुरप्रीत घुग्गी ने फिल्म पर तंज कसा है. इसमें दिखाए जाने वाले फैक्ट्स पर सवाल खड़े किए हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' विवादों में फंस गई है. सेंसर सर्टिफिकेट ना मिलने की वजह से फिल्म 6 सितंबर को रिलीज नहीं हो पाएगी. सिख संगठनों की तरफ से फिल्म को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है.
गिप्पी ग्रेवाल का कंगना पर तंज
पंजाब के धार्मिक संगठन एसजीपीसी ने इस फिल्म पर सवाल उठाए हैं. वहीं अब मशहूर पंजाबी फिल्मी सितारों ने भी फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. फिल्म को लेकर एसजीपीसी द्वारा विरोध किए जाने के आज तक के सवाल पर पंजाबी सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल ने कहा, "अगर किसी विषय पर आपका होमवर्क सही नहीं है तो पहले पूछना चाहिए. पंजाब में आकर बहुत सारी फिल्में बनती हैं और उनकी टीम आती है लोगों से सलाह करती है एसजीपीसी से पूछती है. बिना होमवर्क कुछ भी अपने हिसाब से करना गलत है."
गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी फिल्म 'अरदास' 13 सितंबर को रिलीज होने वाली है. अपनी फिल्म की सेंसरशिप पर बात करते हुए एक्टर ने कहा, "फिल्म बनाने से पहले और फिल्म बनाने के बाद हमने अपनी पूरी स्क्रिप्ट हुजूर साहब के पास सबमिट कराई और उनसे पूछा कि वह बताएं क्या सब कुछ ठीक है. फिल्म पूरी होने के बाद सेंसर से पहले हमने गुरु साहब को दिखाई. उन्होंने हमें नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दिया और तब उसे नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट को लेकर हमने सेंसर बोर्ड में दर्ज कराया है."
गुरप्रीत घुग्गी ने 'इमरजेंसी' पर उठाए सवाल
मशहूर कॉमेडियन और पंजाब के सुपरस्टार गुरप्रीत घुग्गी ने भी कंगना रनौत की फिल्म पर सवाल उठाए. फिल्म को लेकर पंजाब के धार्मिक संगठनों द्वारा आपत्ति जताई जाने के सवाल पर गुरप्रीत घुग्गी ने कहा, "हम भी इसी क्षेत्र से हैं और फिल्म बनाते हैं. हम एंटरटेनमेंट के लिए फिल्म बनाते हैं लेकिन इसमें कोई एजेंडा लेकर आऊंगा तो वह गलत बात है. सिनेमा का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










