
ऑस्कर की रेस में 'होमबाउंड' की एंट्री, ईशान खट्टर-विशाल की मूवी कई फिल्म फेस्टिवल में कर चुकी कमाल
AajTak
ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर स्टारर 'होमबाउंड' को इंडिया की तरफ से ऑस्कर्स 2026 में जाने के लिए चुना गया है. ये फिल्म इंडियन थिएटर्स में रिलीज होने से पहले ही नया रिकॉर्ड बना दिया है.
फिलममेकर करण जौहर और उनकी टीम के लिए फिल्म 'होमबाउंड' को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. उनकी फिल्म ऑस्कर्स 2026 में इंडिया की तरफ से ऑफिशियल एंट्री के लिए चुनी गई है. ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म कई फिल्म फेस्टिवल में अपनी धूम मचा चुकी है. कान्स में इस फिल्म को 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला था.
'होमबाउंड' की हुई ऑस्कर्स में एंट्री, क्या बोले करण जौहर और डायरेक्टर?
ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर की फिल्म अभी तक इंडिया में थिएटर्स के अंदर रिलीज नहीं हुई है. लेकिन इससे पहले ही इसने रिकॉर्ड्स बनाने शुरू कर दिए हैं. दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल में नाम कमाने के बाद, इसकी अब ऑस्कर्स में एंट्री हुई. इस खबर से फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर बेहद खुश हैं. उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'एक ऐसा पल जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा.'
'बेहद सम्मानित, विनम्र और एक्साइटेड हूं कि हमारी फिल्म होमबाउंड को 98वें अकैडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया का तहे दिल से शुक्रिया कि उन्होंने हमारी कहानी, हम पर और हम भारतीय सिनेमा को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर क्या दिखा सकते हैं, इस पर विश्वास किया. पूरी टीम को हार्दिक बधाई.'
'होमबाउंड' की सक्सेस पर डायरेक्टर नीरज घेवान का भी रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने लिखा, 'मुझे बहुत गर्व है कि होमबाउंड को ऑस्कर्स में इंडिया की ऑफिशियल एंट्री के लिए चुना गया है. हमारी धरती और हमारे लोगों के प्रति प्रेम से जुड़ी, ये उस घर का सार दिखाती है जिसे हम सभी साझा करते हैं. अपनी कहानियों को दुनिया तक पहुंचाना और सिनेमा के सबसे बड़े इंटरनेशनल स्टेज में से एक पर भारत का प्रतिनिधित्व करना, विनम्र होने के साथ-साथ गर्व की बात भी है और इसके लिए मैं तहे दिल से आभारी हूं.'
'होमबाउंड' के अलावा, फेडरेशन के पास आई कौनसी फिल्में?













