
ऐश्वर्या-सुष्मिता को नहीं इस मिस वर्ल्ड को अपना आइडल मानती हैं Miss Universe 2021 हरनाज
AajTak
हर कोई अब हरनाज के बारे में ही जानना चाह रहा है. मगर हरनाज के जीवन की उनके इस मुकाम तक पहुंचने की इंस्पिरेशन कौन रही हैं ये खुद हरनाज संधु ने बता दिया है. उनका एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें प्रियंका चोपड़ा बहुत पसंद है.
भारत का सर दुनियाभर में एक बार फिर से ऊंचा हुआ है. साल 2021 मिस युनिवर्स की खिताब भारतीय मूल की निवासी हरनाज कौर संधु ने जीता है. वे मिस युनिवर्स 2021 की विजेता रही हैं. हर तरफ से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं. हर कोई अब हरनाज के बारे में ही जानना चाह रहा है. मगर हरनाज के जीवन की उनके इस मुकाम तक पहुंचने की इंस्पिरेशन कौन रही हैं ये खुद हरनाज संधु ने बता दिया है. उनका एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें प्रियंका चोपड़ा बहुत पसंद है.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












