
ऐश्वर्या को बनाओ दयाबेन, फैन्स की डिमांड, 'तारक मेहता' में मिलेगी एंट्री?
AajTak
ऐश्वर्या ने एक सेकंड नहीं लगाया और दयाबेन की एक्टिंग कर डाली. वो दयाबेन का फेमस डायलॉग बोलते हुए कहती हैं- हे मां, माताजी, टप्पू के पापा... एक्ट्रेस का ये वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस ऐश्वर्या की मिमिक्री की तारीफ कर रहे हैं. कईयों को लगता है वो दयाबेन के आइकॉनिक रोल में फिट बैठेंगी.
सिटकॉम शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सालों से दयाबेन नदारद है. शो में उनके लौटने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दिशा वकानी का तो शो में लौटना मुश्किल है इसलिए मेकर्स काफी समय से नई दयाबेन की तलाश कर रहे हैं. अभी तक उन्हें इस आइकॉनिक रोल के लिए कोई चेहरा नहीं मिला है.
ऐश्वर्या की मिमिक्री हिट
लेकिन अब एक एक्ट्रेस ने दयाबेन की मिमिक्री इतनी परफेक्ट की है, कि लोगों ने मेकर्स से उन्हें दयाबेन के रोल में कास्ट करने की अपील कर डाली है. यहां बात हो रही है टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा की. बिग बॉस में तो ऐश्वर्या का जादू नहीं चला. लेकिन क्या पता दयाबेन बनकर वो ऑडियंस का दिल जीत लें. ऐसा हम नहीं बल्कि लोगों का कहना है. हुआ यूं कि एक्ट्रेस ने फैंस संग इंस्टा पर लाइव सेशन किया. वो फैंस के सवालों के जवाब दे रही थीं. तभी एक शख्स ने उनसे दयाबेन की मिमिक्री करने को कहा.
अगली दयाबेन बनेंगी ऐश्वर्या?
बस फिर क्या था, ऐश्वर्या ने एक सेकंड नहीं लगाया और दयाबेन की एक्टिंग कर डाली. वो दयाबेन का फेमस डायलॉग बोलते हुए कहती हैं- हे मां, माताजी, टप्पू के पापा... बीवी की मिमिक्री देख उनके बगल में बैठे नील हंसने लगते हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस ऐश्वर्या की मिमिक्री की तारीफ कर रहे हैं. कईयों को लगता है वो दयाबेन के आइकॉनिक रोल में फिट बैठेंगी. उन्होंने मेकर्स से इस रोल में ऐश्वर्या को कास्ट करने की अपील की. वैसे भी ऐश्वर्या की एक्टिंग का जवाब नहीं. पोजिटिव हो या निगेटिव, वो हर रोल को अपना बना लेती हैं.
एक्टिंग से ब्रेक पर दिशा वकानी

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












