
एनिवर्सरी पर Sunil Shetty ने शेयर की वाइफ Mana Shetty के साथ थ्रोबैक फोटो, फिल्मी कहानी सी है लव स्टोरी
AajTak
सुनील शेट्टी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. सुनील शेट्टी को पहली नजर में ही माना से प्यार हो गया था. उनकी बहन के जरिये एक्टर ने माना से दोस्ती की. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. पर यहां ट्विस्ट था. काफी वक्त तक रिश्ते में रहने के बाद जब दोनों ने शादी करने का प्लान बनाया, तो घरवाले राजी नहीं हुए.
Sunil Shetty Wedding Anniversary: सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की लव स्टोरी बॉलीवुड की चंद खूबसूरत प्रेम कहानियों में से एक है. आज इनकी शादी को 30 साल हो चुके हैं. पर अब भी दोनों के बीच वही मोहब्बत और चार्म बरकरार है. वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर सुनील शेट्टी ने वाइफ माना के साथ एक थ्रो बैक तस्वीर शेयर की है. सुनील शेट्टी की तस्वीर पर बेटी आथिया शेट्टी समेत कई अन्य सेलेब्स का रिएक्शन भी है. आइये देखते हैं कि सुनील शेट्टी ने खास मौके पर कौन सी पिक पोस्ट की है.













