
एजाज खान ने पूरा किया पवित्रा पुनिया से किया वादा, पिता से मिलवाया
AajTak
एजाज और पवित्रा पिछले दिनों राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी में नजर आए थे. दोनों राहुल-दिशा के संगीत का हिस्सा बने थे. पार्टी में एजाज-पवित्रा एकसाथ पहुंचे थे. दोनों ने साथ में धमाल मचाया था. एजाज और पवित्रा की जोड़ी काफी पसंद की जाती है.
एजाज खान और पवित्रा पुनिया की जोड़ी बिग बॉस 14 में बनी थी. शो के सेट पर दोनों को प्यार हुआ. शो खत्म होने के बाद भी उनका रिश्ता बना हुआ है. शो में एजाज ने पवित्रा से वादा किया था कि वे उन्हें अपने पिता से मिलवाएंगे. शनिवार को एजाज ने ये वादा पूरा कर दिया है.More Related News













