
'एक दीवाने की दीवानियत' का सरप्राइज... 'थामा' से क्लैश का नहीं असर, मिली तगड़ी ओपनिंग
AajTak
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' थिएटर्स में पहले ही दिन कमाल कर रही है. 'थामा' जैसी बड़ी फिल्म से क्लैश होने के बावजूद ये ऐसी सॉलिड कमाई कर रही है जिसका अनुमान किसी ने नहीं लगाया था. इससे हर्षवर्धन राणे को करियर की बेस्ट ओपनिंग मिलने जा रही है.
बॉलीवुड की दिवाली रिलीज फिल्में मंगलवार को थिएटर्स में पहुंची हैं और अब धमाके बॉक्स ऑफिस पर हो रहे हैं. जहां एक तरफ आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' रिलीज हुई. वहीं इसका क्लैश हर्षवर्धन राणे और सोनम बजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' से हुआ.
शुरुआत में 'दीवानियत' को दोनों फिल्मों में से कमतर माना जा रहा था. मगर शायद ये अनुमान लगाने वाले बॉलीवुड की एक सबसे पक्की थ्योरी भूल गए- 'गाना हिट तो पिक्चर हिट'. पहले ही दिन 'दीवानियत' की ओपनिंग बता रही है कि ये फॉर्मूला अभी भी परफेक्ट चल रहा है.
धमाकेदार ओपनिंग के लिए तैयार 'दीवानियत' टीजर और ट्रेलर से 'दीवानियत' बहुत माहौल बनाने वाली फिल्म नहीं नजर आ रही थी. मगर फिर आए इसके गाने... और इन गानों को जनता में सॉलिड पॉपुलैरिटी मिली. गानों से माहौल बना तो जनता ने फिल्म की एंग्री-लवर वाली लव स्टोरी में भी दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी.
ये एक 'A' रेटिंग वाली फिल्म है. कुछेक मौकों को छोड़कर, इस रेटिंग वाली फिल्मों की कमाई 'U/A' रेटिंग वाली फिल्मों से थोड़ी कम ही रहती है. ऊपर से इसके सामने 'थामा' जैसी बड़ी फिल्म भी है. दीवानियत में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा लीड एक्टर्स हैं. इन दोनों का ही बॉक्स ऑफिस पर दम अभी तक साबित नहीं हुआ है. इसलिए ट्रेड में माना जा रहा था कि ये ओपनिंग में 3 करोड़ रुपये से ऊपर कुछ भी ले आएगी तो दमदार शुरुआत मानी जाएगी. 5 करोड़ का आंकड़ा पार हो गया तो बहुत बड़ी बात हो जाएगी.
मगर एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद जनता में फिल्म का क्रेज नजर आने लगा था. अब सैकनिल्क की रिपोर्ट बता रही है कि मंगलवार 8 बजे तक 'दीवानियत' का ओपनिंग कलेक्शन करीब 8 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. अनुमान लगाया जा सकता है कि रात के शोज खत्म होने तक ये आंकड़ा 10 करोड़ या उससे थोड़ा ज्यादा भी हो सकता है.
यहां पढ़ें 'एक दीवाने की दीवानियत' का रिव्यू: एक तरफा प्यार, इमोशन से भरी है हर्षवर्धन राणे की फिल्म













