
एक्टर आर्मी हैमर के वकील ने यौन शोषण के आरोपों से नकारा, कहा- अपमानजनक
AajTak
हैमर की तरफ से इन आरोपों का खंडन किया गया है. लॉस एंजलस पुलिस ने हाल ही में इस मामले पर अपडेट देते हुए कहा है कि मामले की जांच जारी है और हैमर इसमें मुख्य आरोपी माने जा रहे हैं.
बॉलीवुड की तरह ही हॉलीवुड में भी यौन उत्पीड़न के कई सारे मामले दर्ज किए जा चुके हैं. हॉलीवुड से एक ऐसा ही मामला सुर्खियों में है जिसमें एक्टर आर्मी हैमर पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. हालांकि हैमर की तरफ से इन आरोपों का खंडन किया गया है. लॉस एंजलिस पुलिस ने हाल ही में इस मामले पर अपडेट देते हुए कहा है कि मामले की जांच जारी है और हैमर इसमें मुख्य आरोपी माने जा रहे हैं. LAPD के स्पोक्समैन और ऑफिसर ड्रेक मैडिसन ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि हैमर मामले के मुख्य आरोपी के रूप में देखे जा रहे हैं. इससे पहले गुरुवार के दिन इफी नाम की एक महिला ने कहा कि 24 अप्रैल, 2017 को लॉस एंजेलिस में हैमर ने 4 घंटे तक उनका यौन शोषण किया. उनका सिर दिवार से भिड़ाया और मारपीट की. महिला की वकील ग्लोरिया ऑलरेड ने कहा कि उन्होंने लॉस एंजेलिस पुलिस को इफी की इंजरीज के सबूत दे दिए हैं. फेसबुक के जरिए हैमर और इफी की मुलाकात हुई थी. उस समय इफी महज 20 साल की थीं. दोनों ने साल 2016 में अपने रिश्ते की शुरुआत की थी.More Related News

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












