
ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा ने तोड़ी नेपोटिज्म पर चुप्पी, करीना-रणबीर के बचाव में कही यह बात
AajTak
एक इंटरव्यू के दौरान रिद्धिमा कपूर साहणी ने नेपोटिज्म को लेकर चर्चा की. भाई रणबीर और कजिन करीना कपूर खान के बचाव में उतरते हुए उन्होंने कहा कि वे दोनों ही इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के कारण हैं. तभी वह सक्सेसफुल भी हैं.
दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और एक्ट्रेस नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी सोशल मीडिया पर एक मिलियन फॉलोअर्स रखती हैं. योग के साथ यह फिटनेस को लेकर भी फैन्स संग वीडियोज शेयर करती हैं. पेशे से यह जूलरी डिजाइनर हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रिद्धिमा कपूर साहनी ने नेपोटिज्म को लेकर चर्चा की. भाई रणबीर और कजिन करीना कपूर खान के बचाव में उतरते हुए उन्होंने कहा कि वे दोनों ही इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के कारण हैं. तभी वह सक्सेसफुल भी हैं. रिद्धिमा ने कही यह बात टाइम्स ऑफ इंडिया संग इंटरव्यू में रिद्धिमा कपूर साहनी ने खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "बतौर स्टार किड, रणबीर, करीना और करिश्मा को भले ही एक्स्पोजर मिला हो, लेकिन उनके काम ने उनका नाम बनाया है. उन्हें फेम दी है. उनका काम दर्शकों के बीच बोला है. एक्टिंग में किस्मत आजमाने के चलते कई बार स्टार किड्स को नेपोटिज्म शब्द से ट्रोल किया जाता है. कहा जाता है कि उनके पास चीजें आसानी से आ जाती हैं. परिवार का नाम अगर किसी के साथ जुड़ता है तो बातें होती हैं, लेकिन उनका काम भी तो सामने है. अगर मैं एक्ट्रेस बनना चाहती तो मुझे भी यही कहा जाता कि फिल्मी परिवार से है, इन्हें चीजें आसानी से मिली हैं."
राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











