
ऋतिक रोशन ने नहीं किया था यूपी में शूट से इनकार, 'विक्रम वेधा' मेकर्स ने बताई दुबई में शूट की वजह
AajTak
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान 'विक्रम वेधा' में पहली बार साथ काम कर रहे हैं. कुछ ही दिन पहले कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ऋतिक ने यूपी में फिल्म शूट करने से इनकार कर दिया और कहा कि दुबई में यूपी का सेट लगाया जाए. अब 'विक्रम वेधा' के मेकर्स ने एक बयान जारी करते हुए साफ किया है कि ऐसा कुछ भी नहीं था.
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की आने वाली फिल्म 'विक्रम वेधा' कुछ दिन पहले काफी चर्चा में थी. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ऋतिक (Hrithik Roshan) ने उत्तर प्रदेश में शूट करने से मना कर दिया और मेकर्स से कहा कि वे दुबई में यूपी के फील वाला सेट बनाएं. अब 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) के मेकर्स ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए एक बयान जारी किया है और कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं था. दुबई में क्यों शूट करना पड़ा इस बारे में भी मेकर्स ने अपने इस स्टेटमेंट में जानकारी दी.
मेकर्स ने इस मामले पर क्या कहा
ऑफिशियल स्टेटमेंट में मेकर्स ने कहा, 'विक्रम वेधा' की शूटिंग लोकेशंस को लेकर काफी भ्रामक और निराधार रिपोर्ट्स हमारी नजर में आई हैं. हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि 'विक्रम वेधा' का काफी बड़ा हिस्सा भारत में शूट हुआ है, जिसमें लखनऊ भी शामिल है."
मनोज बाजपेयी की फिल्म सत्या का शाहरुख-माधुरी कनेक्शन, 'गोली मार भेजे में' गाने से खुश नहीं थे अनुराग कश्यप
ऋतिक की वजह से नहीं लिया गया दुबई में शूट का फैसला
यूपी का सेट दुबई में बनाने की बात पर मेकर्स ने कहा कि ये फैसला कोरोनावायरस के दौर में पूरी टीम की हेल्थ को देखते हुए लिया गया. न कि ऋतिक को यूपी में शूट से आपत्ति के कारण, जैसा कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था. मेकर्स ने बयान में आगे कहा, "अक्टूबर-नवंबर 2021 में फिल्म का एक हिस्सा यू.ए.ई (United Arab Emirates) में शूट किया गया क्योंकि यह एकमात्र लोकेशन थी जहां इतने बड़े क्रू के लिए बायो-बबल की व्यवस्था उपलब्ध थी, और शूट से पहले के महीनों में, एक स्टूडियो में सेट्स बनाने की इजाजत थी. हमने हेल्थ और प्रोटोकॉल की चिंता को देखते हुए ऐसा करने का फैसला लिया. इन तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने की कोई भी कोशिश साफ झूठ है और शरारत भरी है."

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











