
ऋतिक की कजिन पश्मीना रोशन संग रिलेशनशिप पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे इन बातों से फर्क नहीं पड़ता
AajTak
कार्तिक आर्यन का नाम पिछले दिनों ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन संग जुड़ा था. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि कार्तिक आर्यन, सारा अली खान को डेट कर रहे थे, लेकिन कोल्ड वाइब्स आने के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. इसके बाद कार्तिक ने पश्मीना रोशन को डेट करना शुरू किया.
कार्तिक आर्यन उन सेलेब्स में से एक हैं, जिनका डंका बॉलीवुड में बजता है. एक्टर के लिए यह साल काफी शानदार भी रहा है. रहे भी क्यों न, आखिर इनकी फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई के रिकॉर्ड जो बनाए हैं. हिंदी सिनेमा की यह सेकेंड हाइएस्ट इर्निंग फिल्म रही है. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए भी कार्तिक ने मेहनत भी खूब की है. हार्डवर्किंग रहे हैं. आजकल कार्तिक आर्यन अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चाओं में आए हुए हैं.
दरअसल, कार्तिक आर्यन का नाम पिछले दिनों ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन संग जुड़ा था. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि कार्तिक आर्यन, सारा अली खान को डेट कर रहे थे, लेकिन कोल्ड वाइब्स आने के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. इसके बाद कार्तिक ने पश्मीना रोशन को डेट करना शुरू किया. अब इसी पर बात करते हुए कार्तिक आर्यन ने चुप्पी तोड़ी है.
एक्टर ने किया रिएक्ट जूम संग बातचीत में कार्तिक आर्यन ने कहा, "मैं यह बात समझ चुका हूं कि मैं एक सेलेब हूं और मेरी लाइफ की कई चीजें पब्लिक में आती रहेंगी. मेरी अगर किसी के साथ दोस्ती भी होगी, तब भी उसे लेबल रिलेशनशिप का ही दिया जाएगा. इस तरह की चीजें और बातें कई बारी दो लोगों को परेशान कर देती हैं और उनमें दिक्कतें भी आती हैं. हालांकि, मैंने अब अपनी स्किन को मोटा करना शुरू कर दिया है, जिससे मुझे ये सारी बातें न लगें. मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस करूं."
सोशल मीडिया के पॉजिटिव और निगेटिव साइड पर बात करते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा कि मुझे आज भी फर्क पड़ता है, जब मेरे बारे में सोशल मीडिया पर खराब बातें होती हैं. और सबसे ज्यादा असर तब पड़ता है जब मैंने कुछ वैसा किया नहीं होता है, फिर भी बातें बन रही होती हैं. जो एकदम बेसलेस बातें होती हैं. लेकिन मैं खुद को चीजों के प्रति ओके करते रहना सीख रहा हूं. मैं समझ रहा हूं कि फिल्म स्टार की लाइफ में प्राइवेसी होना बहुत मुश्किल की बात होती है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










