
उर्वशी रौतेला के फैन्स को झटका, ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा 2' में कास्ट होने की खबर अफवाह
AajTak
प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक सूत्र के हवाले से पता लगा कि उर्वशी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. फैन्स केवल सुनी-सुनाई बातों पर यकीन कर रहे हैं. एक्ट्रेस के साथ फिल्म में काम करने को लेकर कोई बात ही नहीं हुई है.
अभी तो 'कांतारा 2' में उर्वशी रौतेला के कास्ट होने की खबर आई थी. फैन्स थोड़े खुश हुए थे. कहने लगे थे कि ऋषभ पंत नहीं तो ऋषभ शेट्टी ही एक्ट्रेस के लिए ठीक हैं. और अब इनके फिल्म में नजर न आने की बात भी सामने आने लगी है. दरअसल, हुआ ऐसा था कि उर्वशी रौतेला ने 'कांतारा' सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी संग सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी. इसके साथ ही कैप्शन में एक्ट्रेस ने फैन्स को हिंट दिया था कि वह 'कांतारा 2' में नजर आने वाली हैं. जैसे ही यह खबर आग की तरह फैलनी शुरू हुई, फिल्म के प्रोडक्शन हाउस से इस बारे में जानने की कोशिश की गई.
उर्वशी नहीं हैं फिल्म का हिस्सा प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक सूत्र के हवाले से पता लगा कि उर्वशी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. फैन्स केवल सुनी-सुनाई बातों पर यकीन कर रहे हैं. एक्ट्रेस के साथ फिल्म में काम करने को लेकर कोई बात ही नहीं हुई है. प्रोडक्शन हाउस के सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा, "उर्वशी रौतेला के 'कांतारा 2' में कास्ट करने को लेकर जो बातें चल रही हैं, वह बेसलेस हैं. अफवाह मात्र हैं. उर्वशी अचानक से उसी जगह उपस्थित रहीं, जहां ऋषभ शेट्टी थे. एक्ट्रेस ने 'कांतारा' फेम स्टार से मिलने की गुजारिश की और वह मिले. इसके बाद एक्ट्रेस ने अजीब कैप्शन के साथ फोटो पोस्ट कर दी. इतनी देर में फैन्स के बीच बातें बनने लगीं. उर्वशी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं."
बता दें कि ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' ने पूरे देश में धूम मचाई थी. फिल्म इतनी शानदार थी कि लोग इसे देखने के लिए कई बार थिएटर पहुंचे थे. जिस तरह से इस फिल्म को बनाया गया है, वह अद्भुत नजर आया. फिल्म में ऋषभ शेट्टी दमदार रोल में नजर आए. रातोंरात यह स्टार बन गए. बॉलीवुड इंडस्ट्री से अनुपम खेर, जाह्नवी कपूर समेत कई फिल्म स्टार्स ने इनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की.
कुछ दिनों पहले ही 'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 दिन पूरे किए. इस खुशी पर फिल्म के डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने 'कांतारा 2' की घोषणा की थी. फिल्म को सेलिब्रेट करने के लिए इस प्रीक्वल को बनाने का निर्णय ऋषभ ने खुद लिया. कई लोग यह मानने लगे थे कि फिल्म का सीक्वल आएगा, लेकिन ऋषभ इसके प्रीक्वल पर काम कर रहे हैं. देखना दिलचस्प होगी कि ऋषभ किस तरह अपने फैन्स को अपनी अगली फिल्म से इंप्रेस करते हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












