
इस फिल्म को करने के बाद रोए थे विक्रांत मैसी, लेनी पड़ी थी थेरेपी, बताया ऐसा क्यों हुआ
AajTak
विक्रांत हमेशा से कुछ अलग करने के लिए पॉपुलर रहे हैं. उनकी फिल्मों में अक्सर ही वो कुछ नया करते दिखते हैं. लेकिन एक ऐसी फिल्म भी रही जिसमें काम करना विक्रांत के लिए अलग एक्सपीरियंस रहा. उन्होंने बताया कि उन्हें एक ऐसे दौर से गुजरना पड़ा जो उनके लिए बेहद अनकम्फर्टेबल था.
12वीं फेल फिल्म लोगों का दिल जीतने में पूरी तरह कामयाब रही है. वहीं विक्रांत मैसी भी अपनी जगह बना पाने में सफल हुए हैं. एक एक्टर के तौर पर उन्हें नई पहचान मिली है. उनकी एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में आ रही हैं. लेकिन इस बीच एक फिल्म ऐसी भी आई जिसे लेकर विक्रांत ने अब कुछ डार्क रिवीलिशन किया है. विक्रांत ने बताया कि उस फिल्म के बाद उन्हें थेरेपी लेनी पड़ गई थी. वो एक डार्क फेज में चले गए थे.
विक्रांत को लेनी पड़ी थेरेपी
विक्रांत हमेशा से कुछ अलग करने के लिए पॉपुलर रहे हैं. उनकी फिल्मों में अक्सर ही वो कुछ नया करते दिखते हैं. लेकिन एक ऐसी फिल्म भी रही जिसमें काम करना विक्रांत के लिए अलग एक्सपीरियंस रहा. उन्होंने बताया कि उन्हें एक ऐसे दौर से गुजरना पड़ा जो उनके लिए बेहद अनकम्फर्टेबल था. ये फिल्म थी ए डेथ इन दि गूंज, जिसे कोंकणा सेन शर्मा ने डायरेक्ट किया था. विक्रांत इस फिल्म में लीड रोल में थे. इस फिल्म में काम करने के बाद एक्टर एक अलग ही जोन में चले गए थे.
विक्रांत ने खुद पर फिल्म से पड़े इफेक्ट को बताते हुए कहा- मुझे सच में थेरेपी लेनी पड़ी थी. किसी से बात करने की जरूरत लगती थी. लेकिन अगर आप अपने फैमिली मेंबर से वो बातें करोगे तो उन्हें हद से ज्यादा टेंशन हो जाएगी. इसलिए बहुत मुश्किल हो जाता है ऐसे में परिवार से बात करना. डेथ इन द गूंज बहुत डार्क फिल्म थी. इस फिल्म ने मुझे एक अंधेरे कोने में ढकेल दिया था.
रोते रहे विक्रांत
विक्रांत के साथ 12वीं फेल फिल्म के दौरान भी एक अलग ही अनुभव हुआ था. इसका जिक्र विधु विनोद चोपड़ा ने भी किया था. विक्रांत ने बताया था कि फिल्म का एक सीन था, जहां मनोज का ब्रेकडाउन होता है वो खूब रोता है. विधु सर ने कट बोल दिया था. लेकिन मैं फिर भी रोता ही रहा था. क्योंकि मैं अपने इमोशन्स को कंट्रोल नहीं कर पाया था. तो मैं रोता ही जा रहा था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











