
इस फिल्म ने दिखाया था अगला पोप चुनने का प्रोसेस, पोप फ्रांसिस के निधन के बाद 283% बढ़ी व्यूअरशिप
AajTak
दुनिया भर में ईसाइयों की नजरें अब इस बात पर भी लगी हैं कि कैथोलिक चर्च के सबसे शीर्ष पद पर बैठने वाला अगला व्यक्ति कौन होगा. इस सवाल के जवाब में लोगों की दिलचस्पी का फायदा दो फिल्मों को जबरदस्त तरीके से हुआ है- 'कॉन्क्लेव' और 'द टू पोप्स'. आइए बताते हैं क्यों और कैसे...
बीते सोमवार, ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के निधन की खबर दुनिया भर के ईसाई समुदाय के लिए शोक की लहर बनकर आई. वैटिकन सिटी में एक तरफ जहां शनिवार को उनका अंतिम संस्कार होना है, वहीं दूसरी तरफ दुनिया भर में ईसाइयों की नजरें अब इस बात पर भी लगी हैं कि कैथोलिक चर्च के सबसे शीर्ष पद पर बैठने वाला अगला व्यक्ति कौन होगा.
इस सवाल में लोगों की दिलचस्पी का फायदा दो फिल्मों को जबरदस्त तरीके से हुआ है- 'कॉन्क्लेव' और 'द टू पोप्स' आइए बताते हैं क्यों और कैसे...
पोप के निधन के बाद क्यों इन फिल्मों की तरफ जा रहे लोग? रविवार को पोप फ्रांसिस के निधन के बाद से ही लोगों की अगली दिलचस्पी इस बात में होने लगी कि कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा. जब सवाल उठते हैं तो जवाब की तलाश भी शुरू हो जाती है. और ये सवाल ऐसा है जिसका एकदम सटीक जवाब किसी के पास नहीं है.
नया पोप चुनने के लिए एक कॉन्क्लेव होता है जिसे Papel Conclave कहा जाता है और इसमें वोटिंग से नए पोप का चुनाव होता है, सबको केवल इतना ही पता है. लेकिन इस चुनाव का प्रोसेस क्या है, कैंडिडेट कैसे चुने जा रहे हैं, एलिजिबिलिटी क्या है? ऐसे सवालों का जवाब कभी सामने नहीं आया. इस कॉन्क्लेव की पूरी प्रक्रिया को गुप्त रखा गया है. मगर पिछले साल थिएटर्स में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'कॉन्क्लेव' में इस प्रक्रिया का एक फिक्शनल वर्जन दिखाया गया है.
इस फिल्म की कहानी शुरू ही पोप के क्रिटिकली बीमार होने से होती है और फिर नए पोप के चुने जाने तक चलती है. डायरेक्टर एडवर्ड बर्जर की इस फिल्म में नए पोप के चुनाव का नैरेटिव एक एंगेजिंग प्लॉट बुनता है. मार्च में ही 'कॉन्क्लेव' को 'बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले' का ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला. हॉलीवुड के पिछले अवॉर्ड्स सीजन में 'कॉन्क्लेव' ने जमकर अवॉर्ड जीते.
फरवरी में जब 'कॉन्क्लेव' की टीम स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड (SAG) अवॉर्ड्स में जीत सेलिब्रेट कर रही थी उसी दौरान वैटिकन सिटी ने पोप फ्रांसिस की 'क्रिटिकल कंडीशन' के बारे में अपडेट शेयर किया था. फिल्म की एक्ट्रेस इसाबेला रोजेलिनी ने अवॉर्ड जीतने के बाद, द रैप से बात करते हुए पोप के स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं पर रियेक्ट करते हुए कहा था, 'हां, अगर ऐसा हुआ तो कॉन्क्लेव होगा.'

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












